NEET UG 2023: नीट एग्जाम को लेकर जारी हुआ जरूरी नोटिस, नीट UG बुकलेट में मिलेंगे कलर कोड, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी)-2023 की परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है. ये परीक्षा 7 मई 2023 को आयोजित की जा रही है. इस बार 20.87 लाख स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.
NEET 2023: मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी)-2023 की परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है. ये परीक्षा 7 मई 2023 को आयोजित की जा रही है. इस बार 20.87 लाख स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. जिनमें करीब 12 लाख महिला उम्मीदवार शामिल हैं. रजिस्ट्रेशन के आंकड़ों के अनुसार, कुल 20.87 लाख उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं.
इस दिन होगी परीक्षा NEET UG 2023 परीक्षा 7 मई 2023 को होनी है. देश के 546 शहरों और विदेशों के 14 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा केंद्रों पर दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक एक पाली में परीक्षा आयोजित की जाएगी. भाषा के आधार पर तय होगा पेपर का रंग एनटीए ने इस साल पेपर के रंग भाषा के अनुसार अलग-अलग किए हैं. अंग्रेजी और हिंदी के स्टूडेंट्स को सफेद पेपर मिलेंगे. रीजनल भाषाओं का पेपर पीला होगा. उर्दू का प्रश्न पत्र हरा होगा. ये भी किया गया बदलाव इस बार की परीक्षा में ये बदलाव किया गया है कि स्टूडेंट्स को अपनी चुनी हुई भाषा के अलावा अंग्रेजी का प्रश्न पत्र मिलेगा. जिन स्टूडेंट्स ने अंग्रेजी मीडियम भरा, उन्हें अंग्रेजी का ही पेपर दिया जाएगा. क्या है एग्जाम पैटर्न परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी. फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी से 200 मल्टीपल चॉइस टाइप आधारित प्रश्न होंगे. हर एक विषय को दो खंडों में रखा जाएगा, खंड ए और खंड बी. खंड ए में 35 प्रश्न हैं, जबकि खंड बी में 15 सवाल हैं. जबकि सेक्शन ए में 35 प्रश्न हैं, जबकि खंड बी में 15 सवाल हैं. जबकि सेक्शन ए में सभी 35 प्रश्नों का प्रयास किया जा सकता है, सेक्शन बी में 15 में से 10 प्रश्न करने का विकल्प दिया जाएगा. 13 भाषाओं में होगी परीक्षा इस बार पेपर 13 भाषाओं में होगा. अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू इनमें शामिल हैं. इन कोर्स में मिलेगा एडमिशन नीट-यूजी बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (एमबीबीएस), बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस),बैचलर ऑफ आयुर्वेद, मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएएमएस), बैचलर ऑफ सिद्ध मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएसएमएस), बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (बीयूएमएस), और बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएचएमएस) और बीएससी (एच) नर्सिंग कोर्स में एडमिशन मिलेगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का स्टेप आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर विजिट करें. होम पेज पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें. लॉग इन करने के लिए आवश्यक क्रेडेंशियल्स दर्ज करें. स्क्रीन पर एडमिट कार्ड उपलब्ध हो जाएगा.