NEET UG 2022: नीट परीक्षा में भाग लेने वाले कैंडीडेट्स के लिए बड़ी खबर, सरकार ने ऊपरी आयु सीमा को हटाया
NEET UG 2022: नेशनल मेडिकल कमीशन ने बुधवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एक सर्कुलर में कहा कि NEET-UG में उपस्थित होने वाले सभी कैंडिडेट्स के लिए ऊपरी आयु सीमा को हटा दिया गया है.
NEET UG 2022: स्नातक मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-UG में उपस्थित होने वाले सभी कैंडिडेट्स के लिए ऊपरी आयु सीमा को हटा दिया गया है. मेडिकल एजुकेशन रेगुलेटरी बॉडी- राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (National Medical Commission) ने बुधवार को इसकी घोषणा की.
नेशनल मेडिकल कमीशन ने जारी किया नोटिफिकेशन
नेशनल मेडिकल कमीशन ने बुधवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एक सर्कुलर में कहा, "21 अक्टूबर, 2021 को आयोजित NMC की चौथी बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि NEET-UG परीक्षा में उपस्थित होने के लिए कोई निश्चित ऊपरी आयु सीमा नहीं होनी चाहिए. इसके लिए इंफॉरमेंशन बुलेटिन को संशोधित किया जा सकता है."
रेगुलेशन एक्ट में किया जा रहा संशोधन
NMC ने अपने कम्यूनिकेशन में कहा कि रेगुलेशन ऑन ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन, 1997 में आवश्यक संशोधन करने के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन का प्रोसेस शुरू किया जा चुका है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
अभी क्या है आयु सीमा
बता दें कि, अभी तक जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए ऊपरी आयु सीमा 25 वर्ष और रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए ऊपरी सीमा 30 वर्ष थी. NEET के जरिए भारत में MBBS, BDS समेत कुछ अन्य कोर्सेज के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है.