NEET 2022: जल्द जारी होगी नीट यूजी की आंसर की, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड, जानें डीटेल्स
NEET UG 2022: इस परीक्षा की आंसर की, रिस्पांस शीट और नतीजे का इंतजार छात्र बेसब्री के साथ कर रहे हैं. जल्द ही इस पर अपडेट दिया जा सकता है.
NEET UG 2022: नेशनल एलिजिबिलिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2022) का एग्जाम 17 जुलाई रविवार को आयोजित किया गया था. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के मुताबिक अब जल्द ही इस परीक्षा की आंसर की जारी कर दी जाएगी. आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in के जरिए आंसर की को डाउनलोड किया जा सकता है. इस साल मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में लगभग 95 प्रतिशत उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था, ये सभी छात्र बेसब्री के साथ अब अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं.
आंसर की जारी करने को लेकर कोई आधिकारिक सूचना रिलीज नहीं की गई है लेकिन संभावना जताई जा रही है कि इस हफ्ते नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इसे जारी कर सकती है. आंसर की जारी होने के बाद छात्र अपने मार्क्स का आकलन कर सकते हैं. इसके अलावा अगर उन्हें किसी प्रश्न पर आपत्ति है तो वह आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
18 लाख से अधिक छात्रों ने कराया था एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन
यह पहली बार हुआ है जब NEET मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशनों की संख्या 18 लाख के पार पहुंच गई. पिछले साल यानी 2021 के मुकाबले इस बार 2.5 लाख अधिक छात्रों ने इस एग्जाम में भाग लिया था. पिछले साल नीट अंडरग्रेजुएट परीक्षा 12 सितंबर को आयोजित की गई थी, जिसमें 95 प्रतिशत से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे.
अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं छात्र
नीट 2022 आंसर की को आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर ओएमआर शीट और प्रश्न पत्रों की स्कैन की गई प्रतियों के साथ जारी किया जाएगा. इस दौरान छात्रों को अगर कोई आपत्ति हो तो वह उसे बता सकते हैं. जिसके लिए दो से तीन दिन का समय दिया जाएगा. आपत्ति दर्ज कराने के लिए छात्रों को 200 रुपये का शुल्क देना होगा. जिसके बाद ही उनके द्वारा उठाये गए सवाल पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जांच-पड़ताल करेगी.