NEET SS 2023 EXAM: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा- सुपर स्पेशलिटी (NEET SS 2023) की तारीखों में बदलाव किया है. यह फैसला जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर लिया गया है. दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन शनिवार, 9 सितंबर से 10 सितंबर के बीच होगा.  भारत में इस सम्मेलन के लिए वसुदेव कुटुंबकम की थीम या एक पृथ्वी एक कुटुंब एक भविष्य की थीम रखी गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NEET SS 2023 EXAM: अब इस दिन होगी परीक्षा

बोर्ड के नोटिफिकेशन के अनुसार, पहले यह परीक्षा 9 सितंबर और 10 सितंबर को होना था. लेकिन जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर तारीखों में बदलाव किया गया. अब यह परीक्षा 29 और 30 सितंबर को आयोजित की जाएगी.

NEET SS 2023 EXAM: दो शिफ्ट में होगी एग्जाम

नीट की परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. अगर आपकी परीक्षा सुबह की शिफ्ट में है तो  रिपोर्टिंग समय सुबह 7 बजे है और एंट्री सुबह 8.30 बजे तक मिलेगी. दोपहर की शिफ्ट के लिए 12 बजे से लेकर 1.30 बजे एंट्री दी जाएगी.

NEET SS 2023 EXAM: अब लेट से जारी होगा एडमिट कार्ड

पहले यह परीक्षा 9 सितंबर और 10 सितंबर को होना था. इसलिए इस परीक्षा के एडमिट कार्ड 4 सितंबर को जारी होने थे लेकिन अब लेट से परीक्षा के कारण ए़डमिट कार्ड 22 सितंबर 2023 को जारी किया जाएगा.

NEET SS 2023 EXAM: क्या है NEET SS

नीट एसएस का फुल फॉर्म NEET Super Specialty है. यह एक नीट यूजी व नीट पीजी की तरह मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम है.  सुपर स्पेशलिटी कोर्स करने के लिए स्टूडेंट्स ये फॉर्म भरते हैं. यह परीक्षा साल में एक बार आयोजित किया जाता है.

NEET SS 2023 Educational Qualification: क्या है शैक्षणिक योग्यता

इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही अप्लाई करने वाले कैंडिडेट  के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमडी, एमएस, डीएनबी या इसके समकक्ष की डिग्री होनी चाहिए.