NEET PG Examination Date: नीट यूजी विवादों के बाद नीट पीजी की परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया था. अब ये परीक्षा 11 अगस्त को दो शिफ्ट में होगी. पहले ये परीक्षा 22 जून 2024 को आयोजित होनी थी.  इस परीक्षा में बैठने के लिए एलिजिबिलिटी की कट ऑफ डेट 15 अगस्त 2024 होगी.  

NEET PG Examination Date: NBEMS की वेबसाइट पर नजर रखें कैंडिडेट्स 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NBEMS के नोटिफिकेशन के मुताबिक एग्जाम और शिफ्ट की जानकारी NBEMS की वेबसाइट natboard.edu.in पर पब्लिश की जाएगी. इसके अलावा किसी भी प्रकार की शिकायत या फिर पूछताछ के लिए आप exam.natboard.edu.in पर विजिट कर सकते हैं. गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने मेडिकल छात्रों के लिए एनबीई द्वारा आयोजित की जाने वाली नीट-पीजी की प्रक्रिया की मजबूती का गहन मूल्यांकन करने का निर्णय लिया था. एहतियाती उपाय के तौर पर नीट-पीजी प्रवेश परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया. 

NEET PG Examination Date:  NBEMS ने जारी किया था नोटिफिकेशन, छात्रों को दी थी सलाह

नीट पीजी परीक्षा को लेकर NBEMS ने एक नोटिफिकेशन जारी कर उम्मीदवारों को सलाह दी थी कि फर्जी ईमेल, एसएमएस या फिर जाली दस्तावेजों या सोशल मीडिया के जरिए मदद का झूठा दावा करने वाले बेईमान एजेंटों के बहकावे में बिल्कुल भी न आएं. आपको बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET (UG) 2024 का नया रिजल्ट जारी किया था. कुल 813 छात्रों ने 23 जून को दोबारा परीक्षा दी थी. कोई भी 720/720 स्कोर हासिल नहीं कर सका. इससे टॉपर्स टैली 67 से घटकर 61 रह गई है. 

 

एनटीए ने 13 जून 2024 को सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि वह NEET (UG) में 1,563 छात्रों को दिए गए ग्रेस मार्क्स रद्द कर देगी. इसके बाद शीर्ष अदालत ने आदेश दिया था कि जिन छात्रों के ग्रेस मार्क्स रद्द किये गये हैं उनके पास दोबारा परीक्षा देने या अपने मूल प्राप्तांक से संतोष करने का विकल्प होगा.