NEET PG counselling 2021: नीट पीजी काउंसलिंग 2021 के लिए पहले राउंट का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस आज से शुरू हो गया है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने इसके लिए काउंसलिंग शेड्यूल भी जारी कर दिया है. इसके मुताबिक नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट (NEET PG) 2021 की काउंसलिंग के लिए कैंडिडेट्स आज से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NEET PG काउंसलिंग चार राउंड में आयोजित की जाएंगी. हालांकि पहले राउंड के रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 17 जनवरी तक ही चलेगी. आइए जानते हैं इसका पूरा शेड्यूल:

  • नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 1 - 12 जनवरी से 28 जनवरी
  • नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 2 - 3 फरवरी से 19 फरवरी
  • नीट पीजी काउंसलिंग मॉप अप राउंड - 22 फरवरी से 3 मार्च
  • नीट पीजी काउंसलिंग स्ट्रे वैकेंसी राउंड - अतिरिक्त सीटें रहने पर आयोजित होंगी

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

NEET PG counselling 2021 एप्लिकेशन प्रोसेस

नीट पीजी काउंसलिंग 2021 में रजिस्ट्रेशन कराने का प्रोसेस पूरी तरह से ऑनलाइन है. इसके लिए कैंडिडेट्स को मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. रजिस्ट्रेशन भरने के लिए कैंडिडेट को इस प्रोसेस का फॉलो करना होगा.

  • सबसे पहले MCC के ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर विजिट करें.
  • यहां होम पेज पर ही आपको 'Online Registration' लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद अपना रोल नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन भरें.
  • ये जानकारी भरते ही आपको काउंसलिंग पेज दिखेगा.
  • यहां एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारी को ध्यान से भरकर फीस जमा कर दें.

नीट पीजी काउंसलिंग 2021 के लिए रिजर्वेशन पॉलिसी

केंद्रीय संस्थानों/विश्वविद्यालय के साथ-साथ राज्य द्वारा योगदान की गई सीटों के लिए NEET PG काउंसलिंग के लिए रिजर्वेशन पॉलिसी इस प्रकार है:

  • SC- 15%
  • ST- 7.5%
  • OBC- (नॉन-क्रीमी लेयर) सेंट्रल ओबीसी लिस्ट के अनुसार- 27%
  • EWS- केंद्र सरकार के मानदंडों के अनुसार - 10%
  • PwD- एनएमसी मानदंडों के अनुसार क्षैतिज आरक्षण- 5%