NEET PG 2023: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने 5 मार्च, 2023 को नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट (NEET PG) 2023 परीक्षा आयोजित की. परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित की गई थी. देश भर के विभिन्न स्थानों पर लगभग 2.9 लाख छात्रों ने परीक्षा दी. परीक्षा के प्रश्न पत्र में 200 मल्टीपल चॉइस प्रश्न पूछे गए थे. उम्मीदवारों को प्रत्येक सही आंसर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे और प्रत्येक गलत आंसर के लिए 1 अंक काट लिया जाएगा. NEET PG 2023: जानें कितना होगा कट ऑफ सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए नीट पीजी 2023 कट-ऑफ 50th परसेंटाइल है, जबकि आरक्षित वर्ग के लिए कट-ऑफ 40th पर्सेंटाइल है. पिछले वर्ष की कट-ऑफ - सामान्य श्रेणी के लिए 275 अंक थी. एससी/एसटी/ओबीसी के लिए 245 और सामान्य-पीएच के लिए 260 नंबर थी. NEET PG 2023: रैंक के आधार पर तैयार होगी लिस्ट नीट पीजी मेरिट लिस्ट 2023 उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त रैंक के आधार पर तैयार की जाएगी. एमसीसी 50% एआईक्यू, 100% राज्य कोटे की सीटों, डीम्ड/केंद्रीय विश्वविद्यालयों, ईएसआईसी/एएफएमएस, निजी संस्थानों के लिए काउंसलिंग आयोजित करेगा. शेष 50% AIQ सीटें संबंधित राज्य काउंसलिंग अधिकारियों द्वारा की गई NEET PG काउंसलिंग 2023 के तहत भरी जाएंगी. NEET PG 2023 Answer Key: जानें कितनी है सीटों की संख्या उम्मीदवारों को 26,168 डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी), 13,649 मास्टर ऑफ सर्जरी (एमएस), 922 पीजी डिप्लोमा और 1,338 डीएनबी सीईटी सीटों पर दाखिला दिया जाएगा. सीट आवंटन नीट पीजी 2023 के परिणाम, उम्मीदवारों द्वारा भरे गए विकल्प, सीटों की उपलब्धता, आरक्षण मानदंड सहित अन्य कारकों के आधार पर किया जाएगा. NEET PG 2023 Answer Key: जानें कब जारी होगी नीट पीजी 2023 की आंसर की नीट पीजी 2023 परीक्षा की आंसर की जारी होने पर आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in या nbe.edu.in पर जाकर अपनी आंसर की देख कर  डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक 31 मार्च 2023 तक परीक्षा का रिजल्ट भी जारी किया जा सकता है.