NEET PG 2022: क्या नीट पीजी की परीक्षा के तारीख में होगा बदलाव? IMA ने लिखा हेल्थ मिनिस्टर को लेटर
NEET-PG Exam 2022: IMA ने हेल्थ मिनिस्टर मनसुख मंडाविया से NEET-PG Exam 2022 की तिथि में बदलाव करने का आग्रह किया है.
NEET-PG Exam 2022: इंडिय मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) से NEET-PG परीक्षा की तारीखों में बदलाव करने का अनुरोध किया है. परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाने के लिए छात्र लगातार मांग कर रहे हैं. यह परीक्षा 21 मई को होने वाली है.
IMA ने हेल्थ मिनिस्टर को लिखे अपने लेटर में कहा, "नीट-पीजी 2021 की परीक्षा अपने निर्धारित तिथि के पांच महीने बाद सितंबर 2021 में आयोजित की गई थी. इसके बाद 25 अक्टूबर, 2021 से शुरू होने वाली काउंसलिंग भी देरी के कारण जनवरी 2022 में शुरू की गई थी. सीट पर आरक्षण के मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले जो 31 मार्च, 2022 को आया को लेकर और देरी हुई."
काउंसलिंग में हुई देरी
आईएमए ने आगे कहा कि काउंसलिंग शेड्यूल में देरी के कारण NEET PG 2022 को अप्रैल 2022 से मई 2022 तक के लिए टाल दिया गया था, ताकि उम्मीदवार NEET PG 2021 के फाइनल स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए उपस्थित हो सकें और अगर वो इस साल सीट हासिल करने में असफल भी होते हैं तो उनके पास अगले राउंड की तैयारी के लिए भी पर्याप्त समय हो. हालांकि AIQ काउंसलिंग प्रोसेस जिसे मार्च, 2022 में पूरा हो जाना था, अभी भी प्रोसेस में है. कई राज्य मई के मध्य तक अपने काउंसलिंग प्रोसेस को पूरा कर सकेंगे.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
NEET PG 2021 के लिए अखिल भारतीय कोटा (AIQ) काउंसलिंग में देरी चिंता जताते हुए IMA ने कहा कि NEET PG 2022 परीक्षा की तारीख और 2021 काउंसलिंग के पूरा होने के बीच का अंतर इतनी कम है कि इस कठिन परीक्षा की तैयारी का उम्मीदवारों को बिल्कुल मौका नहीं मिलेगा.
इन छात्रों की भी सुने सरकार
IMA ने कोरोना महामारी के दौरान ड्यूटी पर लगे 10 हजार के करीब इंटर्न का भी जिक्र करते हुए कहा कि इन्होंने Coid 19 के दौरान कोरोना वॉरियर के रूप में अपनी सेवाएं दी, जिसके चलते वे अपनी अंतिम परीक्षा समय से पूरी नहीं कर सकें और NEEt PG में बैठने के लिए अयोग्य घोषित कर दिए गए.
हेल्थ मिनिस्टर से किया आग्रह
नीट पीजी परीक्षा की तिथइ और सुप्रीम कोर्ट के फैसलों की तरफ इशारा करते हुए IMA ने हेल्थ मिनिस्टर से लाखों मेडिकल छात्रों के करियर को ध्यान में रखकर NEET PG 2022 परीक्षाओं की तिथि में बदलाव करने का अनुरोध किया.