NEET PG 2022 Counselling: नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट-पोस्ट ग्रेजुएट (NEET-PG) काउंसलिंग 2022 च्वाइस फिलिंग प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है. स्टूडेंट्स आधिकारिक पोर्टल पर जाकर अपने कोर्स और कॉलेज के ऑप्शन फिल कर सकते हैं. कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in के पोर्टल पर जाकर लॉगिन कर अपनी जानकारी भरनी होगी. उम्मीदवारों को अपने आईडी, पासवर्ड जैसी जानकारियों के जरिए साइन इन करना होगा. लॉकिंग करने की लास्ट डेट 25 सितंबर चॉइस फिलिंग और लॉकिंग करने की आखिरी तारीख 25 सितंबर 11:55 बजे तक है. नीट पीजी 2022 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 23 सितंबर को खत्म होगी. नीट पीजी 2022 काउंसलिंग का रिजल्ट 28 सितंबर को आएगा. इस साल भी  NEET PG 2022 काउंसलिंग 4 राउंड में आयोजित की जाएगी. इस साल नीट यूजी परीक्षा के लिए 18 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. एनटीए द्वारा नीट यूजी परीक्षा 17 जुलाई 2022 को आयोजित की गई थी. इसका रिजल्ट और फाइनल आंसर की 7 सितंबर 2022 को जारी किया गया था. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ऑल इंडिया कोटा की 15% सीटों के लिए काउंसलिंग आयोजित करता है. जबकि, अन्य 85% सीटों के लिए राज्य की तरफ से काउंसलिंग आयोजित की जाती हैं. पहले राउंड की सीट अलॉटमेंट 28 सितंबर नीट पीजी काउंसलिंग की पहले राउंड की सीट अलॉटमेंट 28 सितंबर 2022 को जारी की जाएगी और जिन उम्मीदवारों को पहले राउंड के तहत सीटें अलॉट की जाएगी. उन्हें 29 सितंबर से 4 अक्टूबर 2022 तक आगे की ज्वाइनिंग और रिपोर्टिंग के लिए जाना होगा. एमसीसी ऑल इंडिया कोटे के 50 फीसदी सीटें और डीम्ड/सेंट्रल यूनिवर्सिटी/एएफएमएस और पीजी डीएनबी की 100 फीसदी सीटों के लिए नीट पीजी काउंसलिंग करवा रही है. जरूरी गाइडलाइन

  • कैंडिडेट्स को 30 से 40 ऑप्शन चुनने का विकल्प होगा.
  • सीट अलॉटमेंट कैंडिडेट द्वारा भरे गए च्वाइस के आधार पर होगा.
  • अगर उम्मीदवार अपने प्रेफरेंस को लॉक नहीं करते हैं, तो ये ऑटोमैटिक तरीके से लॉक हो जाएगा और वे इसमें बदलाव नहीं कर पाएंगे.
  • नई च्वाइस फिलिंग नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 1 और 2 के साथ-साथ मॉप-अप राउंड काउंसलिंग में भी उपलब्ध होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जरूरी डॉक्यूमेंट

  • नीट एडमिट कार्ड
  • रैंक कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • 10वीं और 12वीं मार्कशीट
  • कैरेक्टर सर्टिफिकेट
  • मेडिकल प्रमाण पत्र
  • पहचान प्रमाण पत्र
  •  

ऐसे करें आवेदन

  • आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.
  • पीजी मेडिकल काउंसलिंग पर क्लिक करें.
  • ऑनलाइन पंजीकरण पर क्लिक करें.
  • अपने डिटेल्स भरकर सबमिट करें.
  • च्वाइस/लॉक विकल्प भरें, प्रिंट आउट ले लें.