NEET UG 2023 City Slip: NEET UG 2023 परीक्षा की सिटी स्लिप जारी, neet.nta.nic.in पर ऐसे करें डाउनलोड
NTA NEET UG Exam 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा नीट यूजी 2023 परीक्षा की सिटी स्लिप जारी कर दी है. जिन कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन किया है वह neet.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
NTA NEET UG 2023 Exam City Slip: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी नीट यूजी 2023 की परीक्षा रविवार सात मई 2023 को दोपहर दो बजे से शाम पांच बजकर 20 मिनट पर होगी. एनटीए ने आज (30 अप्रैल) सिटी स्लिप जारी कर दी है. कैंडिडेट्स, जिन्होंने नीट यूजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है वह आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं.
NTA NEET UG 2023 Exam: जल्द जारी हो सकता है एडमिट कार्ड
नीट यूजी 2023 की सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर अपना एप्लिकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा. नीट यूजी का एग्जाम सात मई देशभर के 499 शहरों में ऑफलाइन मोड में होगा. सिटी स्लिप जारी होने के बाद कैंडिडेट्स अगले कुछ दिनों में नीट यूजी 2023 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो सकता है. ऐसे में कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वह सिटी स्लिप डाउनलोड कर अपने आगे की योजना उसी हिसाब से बनाएं.
ऐसे डाउनलोड करें नीट यूजी 2023 की सिटी स्लिप (How to download NEET UG 2023 City Slip)
नीट यूजी 2023 की सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in विजिट करें.
- होमपेज पर कैंडिडेट एक्टिविटी सेक्शन पर जाएं. यहां नीट सिटी स्लिप 2023 लिंक पर क्लिक करें.
- एक नया पेज आपके सामने खुल जाएगा. अपना लॉग इन एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
- आपके सामने नीट सिटी स्लिप आ जाएगी.
- भविष्य के लिए आप इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
नीट यूजी परीक्षा 2023 का एग्जाम पैटर्न (NEET UG 2023 Exam Pattern)
नीट यूजी परीक्षा के एग्जाम पैटर्न की बात करें तो इसमें फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी के क्वेश्चन पेपर आते हैं. ये प्रश्न कक्षा 11वीं और 12वीं के लेवल के होते हैं. प्रश्न पत्र में कुल 200 सवाल पूछे जाते हैं, इनमें 180 प्रश्नों का जवाब देना जरूरी होता है. परीक्षा की कुल अवधि तीन घंटे 20 मिनट की होती है. पेपर अंग्रेजी-हिंदी समेत 13 भाषाओं में होगा. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी. गलत उत्तर पर एक अंक काटा जाएगा.