Ajit Pawar पर बोले NCP प्रमुख शरद पवार, 'ये गुगली नहीं, रॉबरी है', बगावत करने वालों पर होगा एक्शन
NCP Supremo Sharad Pawar Press Conference: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में बगावत हो गई है. डिप्टी सीएम अजीत पवार ने शिंदे सरकार को समर्थन दिया है. इसके अलावा उन्होंने पार्टी सिंबल और नाम भी दावा जताया है. अब इस पर शरद पवार ने पलटवार किया है. जानिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोले शरद पवार.
NCP Supremo Sharad Pawar Press Conference: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता अजीत पवार ने बगावत कर दी है. बगावत करने के बाद अजीत पवार ने न सिर्फ शिंदे सरकार को समर्थन दिया बल्कि डिप्टी सीएम के पद की भी शपथ ली है. शपथ के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजीत पवार ने पार्टी के चिन्ह और नाम पर दावा जताया है. अजीत पवार ने कहा है कि पार्टी के सभी नेताओं का आशीर्वाद उनके साथ हैं. इसके बाद एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भतीजे अजीत पवार पर निशाना साधा है.
NCP Supremo Sharad Pawar Press Conference: छह जुलाई को बुलाई थी सभी नेताओं की बैठक
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए शरद पवार ने कहा, 'मैंने 6 जुलाई को सभी नेताओं की एक बैठक बुलाई थी जहां कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होनी थी और पार्टी के भीतर कुछ बदलाव किए जाने थे लेकिन उससे पहले ही कुछ नेताओं ने अलग रुख अपनाया है.' एक अन्य सवाल के जवाब में शरद पवार ने कहा, 'ये गुगली नहीं है, ये रॉबरी है. ये छोटी बात नहीं है.' इसके अलावा शरद पवार ने कहा है कि वह बगावत करने वालों पर कार्रवाई करेंगे.'
NCP Supremo Sharad Pawar Press Conference: शरद पवार बोले, पार्टी का करुंगा विस्तार
शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि वह पार्टी का विस्तार करेंगे. इसके अलावा वह गठबंधन की पार्टियों के नेताओं से भी बात करेंगे. बकौल शरद पवार, 'मुझे बहुत से लोगों से फोन आ रहे हैं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अन्य लोगों ने मुझे फोन किया है। आज जो कुछ भी हुआ मुझे उसकी चिंता नहीं है. कल मैं वाई.बी. चव्हाण (महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री) का आशीर्वाद लूंगा और एक सार्वजनिक बैठक करूंगा.'
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
शरद पवार ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'दो दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने NCP के बारे कहा था कि एनसीपी खत्म हो चुकी पार्टी है। उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोपों का जिक्र किया. मुझे खुशी है कि मेरे कुछ साथियों ने आज शपथ ली है. उनका सरकार(महाराष्ट्र) में शामिल होने से यह स्पष्ट है कि वे सभी आरोप मुक्त हो गए हैं.'