Hiraben Modi passes away: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) का 100 साल की उम्र में निधन हुआ. पीएम मोदी 18 जून को मां के 100 वें जन्मदिन के मौके पर मिलने पहुंचे थे और मां का चरण धोकर उन्होंने आशीर्वाद लिया था.  अपनी मां के देहांत के बाद पीएम मोदी ने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, "शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम. मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है." पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंच चुके हैं और मां के शव को लेकर उनकी अंतिम यात्रा पर निकल चुके हैं.

तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंगलवार को पीएम मोदी की मां की तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, साथ ही कफ की भी शिकायत थी. गुरुवार को अस्पताल की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि तबीयत में सुधार है

 

अहमदाबाद रवाना हो चुके हैं पीएम मोदी

न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी आज बंगाल की यात्रा करने वाले थे. वे वहां कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट शुरू करने वाले थे. सूत्रों के मुताबिक, वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसमें शामिल हो सकते हैं. तबीयत बिगड़ने के बाद हीराबेन मोदी को अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनका देहांत हो जाने के बाद शुक्रवार सुबह को पीएम मोदी ने ट्वीट कर इसकी सूचना दी. पीएम आज सुबह अहमदाबाद पहुंचे.

हावड़ा में वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने वाले थे

सूत्र ने कहा कि आज पीएम मोदी बंगाल के हावड़ा में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले थे. इसके अलावा नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत रेलवे के कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट में शामिल होने वाले थे. वे VC के जरिए इन कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं.

राजनाथ सिंह का बधाई संदेश

हीराबेन मोदी के देहांत पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री  की माताश्री, हीरा बा के निधन से मुझे गहरी वेदना हुई है. एक माँ का निधन किसी भी व्यक्ति के जीवन में ऐसी शून्यता लाता है, जिसकी भरपाई असंभव है. दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्रीजी और उनके पूरे परिवार के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ. ॐ शांति!

अमित शाह का बधाई संदेश

अमित शाह ने ट्वीट किया प्रधानमंत्री प्रधानमंत्रीजी की पूज्य माताजी हीरा बा के स्वर्गवास की सूचना अत्यंत दुःखद है. माँ एक व्यक्ति के जीवन की पहली मित्र और गुरु होती है जिसे खोने का दुःख निःसंदेह संसार का सबसे बड़ा दुःख है.

हीरा बा ने जिन संघर्षों का सामना करते हुए परिवार का पालन पोषण किया वो सभी के लिए एक आदर्श हैं. उनका त्यागपूर्ण तपस्वी जीवन सदा हमारी स्मृति में रहेगा. पूरा देश दुःख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी जी व उनके परिवार के साथ खड़ा है. करोड़ों लोगों की प्रार्थना आपके साथ हैं. ॐ शांति

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें