एक और Vande Bharat को PM मोदी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना; जानिए रूट, किराया समेत पूरी डीटेल
PM मोदी ने आज तेलंगाना को दूसरे वंदे भारत की सौगात दी. उन्होंने सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. तीन महीने के भीतर तेलंगाना को दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिली है.
PM मोदी ने सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने तेलंगाना के सिकंदराबाद स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई और हाथ हिलाकर अभिवादन करते हुए रवाना किया. तिरुपति आंध्र प्रदेश का एक शहर है. इस ट्रेन की मदद से दोनों शहरों के बीच यात्रा करने में कम से कम 3 घंटे की बचत होगी. तीन महीने के भीतर तेलंगाना राज्य को दूसरी वंदे भारत ट्रेन मिली है. यह देश की 12वीं वंदे भारत ट्रेन है. इसके अलावा पीएम मोदी चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस को भी आज ही झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
8.30 घंटे का होगा सफर
इससे पहले सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस को शुरू किया गया था. सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत ट्रेन 8.30 घंटे में 661 किलोमीटर की दूरी तय करेगा. यह इस रूट पर चलने वाली दूसरी वंदे भारत ट्रेन के मुकाबले कम समय लेगी. एक हफ्ते में छह दिन इस ट्रेन का संचालन होगा. मंगलवार को इसका संचालन नहीं किया जाएगा.
📡 LIVE 📡
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) April 8, 2023
प्रधानमंत्री @narendramodi सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर रहे हैं
फेसबुक - https://t.co/E2JDbTMG9v
यूट्यूब -https://t.co/b4z7BqWtjxhttps://t.co/HWa11BgboL
कहां-कहां रुकेगी ट्रेन
सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान नालगोंडा, गुंटूर, ओंगोल, नेल्लोर स्टेशन पर रूकेगी. सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत का किराया 1680 रुपए होगा जिसमें 364 रुपए कैटरिंग चार्ज शामिल है. यह चार्ज ऑप्शनल होगा. एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 3080 रुपए होगा. इसमें भी 419 रुपए का कैटरिंग चार्ज शामिल है.
चेयरकार का किराया
TRENDING NOW
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बाजार की तेजी में और चमक सकते हैं ये शेयर; हफ्तेभर के लिए खरीदारी की सलाह, एक्सपर्ट ने तैयार की तगड़े शेयरों की लिस्ट
ट्रेन संख्या 20702 का संचालन तिरुपति से सिकंदराबाद के बीच होगा. यह एक चेयरकार है. इसके लिए किराया 1625 रुपए का होगा. इसमें कैटरिंग चार्ज 308 रुपए का शामिल है. एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 3030 रुपए है जिसमें 369 रुपए का कैटरिंग चार्ज शामिल है.
सिकंदराबाद से तिरुपति
सिकंदराबाद से तिरुपति जाने वाली वंदे भारत ट्रेन की संख्या 20701 है. सिकंदराबाद से यह सुबह 6 बजे खुलेगी. नालगोंडा से 7.20 बजे, गुंटूर से 9.50 बजे सुबह, ओंगोल से सुबह 11.09 बजे, नेल्लोर से दोपहर के 12.29 बजे और तिरुपति दोपहर के 2.30 बजे पहुंचेगी.
तिरुपति से सिकंदराबाद
तिरुपति से सिकंदराबाद जाने वाली वंदे भारत ट्रेन की संख्या 20702 है. यह दोपहर के 3.15 बजे तिरुपति से रवाना होगी. 5.20 शाम को नेल्लोर पहुंचेगी. 6.30 बजे ओंगोल, 7.50 बजे गुंटूर, 8.10 बजे नालगोंडा और रात के 11.45 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी.
12:52 PM IST