PM मोदी तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर; 2-2 वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी
PM मोदी तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर हैं. वे सबसे पहले तेलंगाना पहुंच रहे हैं. शाम को चेन्नई पहुंचेंगे. वे 2-2 वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ कर रहे हैं. चेन्नई एयरपोर्ट पर इंटीग्रेटेड टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर हैं. आज पीएम मोदी तेलंगाना में हैं. सुबह 11:45 बजे वे राज्य में 11300 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके बाद सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. 3 महीने के भीतर यह तेलंगाना से शुरू की जाने वाली दूसरी वंदे भारत ट्रेन है. पीएम सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन(Secunderabad Railway Station) के पुनर्विकास की नींव भी रखेंगे. इसके लिए 720 करोड़ रुपए खर्च किया जाना है. सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन दो फ्लोर का होगा. एक फ्लोर में यात्रियों के ठहरने के लिए वेटिंग रूम और अच्छे रेस्तरां समेत तमाम सुविधाएं मौजूद रहेंगी.
हैदराबाद का कार्यक्रम
पीएम मोदी हैदराबाद के परेड ग्राउंड में एक सार्वजनिक समारोह में भाग लेंगे, जहां पीएम दोपहर करीब 12:15 बजे AIIMS बीबीनगर, हैदराबाद की आधारशिला रखेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट्स की कई योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. 13 नई मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट सर्विस की भी शुरुआत की जाएगी.
चेन्नई एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन का उद्घाटन
पीएम मोदी आज शाम को ही तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां दोपहर करीब 3 बजे चेन्नई एयरपोर्ट के नए इंटीग्रेटेड टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया जाएगा. इसके बाद वे चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. वे श्री रामकृष्ण मठ की 125वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शामिल कार्यक्रम में भी भाग लेंगे.
चेन्नई में 3700 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन
इसके अलावा 3700 करोड़ रुपए की अलग-अलग परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी अलस्ट्रॉम क्रिकेट मैदान, चेन्नई में एक सार्वजनिक कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. इसी मैदान में प्रधानमंत्री शाम 6:30 बजे सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें