25000 Rs Money Winning Prize: भारत सरकार की ओर से डिजिटल इंडिया कैंपेन को अलग-अलग तरीके से बढ़ावा दिया जाता रहा है. सरकार की ओर से लिए जा रहे इनीशिएटिव्स की जानकारी देने वाली Mygov India साइट के मुताबिक, सरकार आम लोगों को 25000 रुपए कमाने का मौका दे रही है और इसके लिए बहुत भारी भरकम मेहनत करने की भी जरूरत नहीं है. Mygov India ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है और बताया है कि सरकार के डिजिटल इंडिया 2023 कैलेंडर पर आधारित पेंटिंग तैयार करने पर जीतने वाले को 25000 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा. इसके लिए Mygov India ने अपनी वेबसाइट पर डीटेल में जानकारी दी है. सरकार ने स्कूल के बच्चों के लिए पेंटिंग कम्पिटीशन जारी किया है, जिसमें 6 से 12वीं कक्षा के बच्चों को पेंटिंग बनाकर देनी है. 

ऐसे जीतेंगे 25000 रुपए

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Mygov India ने अपने ट्विटर हैंडल से जानकारी दी और कैप्शन में लिखा कि आपके सपनों का भारत कैसा है? इसके अलावा ट्वीट में लिखा गया कि डिजिटल इंडिया 2023 कैलेंडर पर आधारित अपनी पेंटिंग शेयर करें और ₹25,000 तक पुरस्कार जीतने का मौका पाएं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

https://www.mygov.in/task/share-your-painting-digital-india-your-dreams/ पर पूरी जानकारी ले सकते हैं. 

अबतक कितनी पेंटिंग्स हुई सब्मिट

Mygov India की वेबसाइट के मुताबिक, अबतक इस इनीशिएटिव के तहत 169 सब्मिशन आ चुके हैं और 169 पेंटिंग्स अभी रिव्यू के लेवल पर हैं. बता दें कि अभी तक कोई भी पेंटिंग अप्रूव नहीं हुई है. अगर आप भी 25000 रुपए जीतना चाहते हैं तो इस Mygov India की वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं.