आपने कभी ये सोचा है कि देश में कौन सा इलाका रहने के लिहाज से सबसे महंगा है? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं. आपको बता दें साउथ मुंबई का ताड़देव इलाका रहने के लिहाज से सबसे महंगा इलाका है. यहां घरों की औसत कीमत 56000 रुपये प्रति स्क्वायर फीट से अधिक है. प्रॉपर्टी कंसल्टेंट कंपनी एनारॉक ने यह जानकारी दी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एनारॉक ने देश के 10 सबसे महंगे रिहायशी इलाकों की लिस्ट तैयार की है, जिसमें मुंबई का ताड़देव नंबर 1 पर है. इसके बाद मुंबई का वर्ली और महालक्ष्मी इलाके हैं जो सबसे महंगे इलाकों में हैं. यहां घरों की औसत कीमत 40000-41000 रुपये प्रति स्क्वायर फीट हैं. इस लिस्ट में दिल्ली का करोलबाग छठे नंबर पर आता है. यहां घरों की औसत कीमत 13500 रुपये प्रति वर्ग फीट है.  

चेन्नई के अलग-अलग इलाके चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर हैं. इसमें चेन्नई का नुंगमबक्कम इलाका चौथे नंबर पर है, जहां घरों की औसत कीमत 18000 रुपये प्रति वर्ग फीट है. इसके बाद चेन्नई का ही एगमोर इलाका पांचवें नंबर पर है. यहां घरों की औसत कीमत 15100 रुपये प्रति वर्ग फीट है. इस लिस्ट में पुणे और गुरुग्राम के इलाके भी शामिल हैं.