मुंबईवासी सावधान! अगले 10 दिन हो सकती है पानी की समस्या, BMC ने पहले से कर दिया अलर्ट
Mumbai Water Crisis: बीएमसी ने मुंबईवासियों को बताया कि 1 नवंबर, 10 नवंबर तक पानी में 10 फीसदी तक की कटौती की जाएगी.
Mumbai Water Crisis: मुंबईवासियों को आगे आने वाले 10 दिनों में पानी की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने सोमवार को बताया कि पड़ोसी जिले ठाणे जिले के एक बांध में कुछ जरूरी मरम्मत कार्य करने के लिए 1 से 10 नवंबर तक शहर में 10 फीसदी पानी की कटौती की घोषणा की. नगर निकाय ने एक आदेश में कहा कि पाईस वियर में स्थापित न्यूमेटिक गेट सिस्टम को तत्काल मरम्मत की आवश्यकता है. यह काम 1 से 10 नवंबर तक किया जाएगा. 10 दिनों की अवधि के दौरान10 फीसदी पानी की कटौती की जाएगी.
बीएमसी ने की लोगों से अपील
BMC ने लोगों को सोमवार को बताया कि अगले 10 दिनों तक मुंबई के लोगों के लिए 10 फीसदी पानी की कटौती की जाएगी. BMC ने मुंबई महानगर, ठाणे और भिवंडी नगर निगम क्षेत्रों में नागरिकों से पानी का विवेकपूर्ण उपयोग करने की अपील करते हुए कहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें