Mumbai Toll Tax Free: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई में प्रवेश करने वाले सभी पांच टोल बूथ पर हल्के मोटर वाहनों के लिए टोल टैक्स को पूरी तरह से खत्म कर दिया है. सीएम शिंदे ने मुंबई में हुई स्टेट कैबिनेट बैठक में इस बात का एलान किया. उन्होंने कहा कि टोल शुल्क को सोमवार मध्यरात्रि से समाप्त किया जा रहा है. 

2.80 लाख व्हीकल ओनर्स को मिली राहत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महाराष्ट्र के मंत्री दादाजी दगडू भूसे ने बताया, "मुंबई में एंट्री लेते समय 5 टोल प्लाजा हैं, जिनमें दहिसर टोल, आनंद नगर टोल, वैशाली, ऐरोली और मुलुंड शामिल हैं. इन टोल पर 45 रुपये और 75 रुपये वसूले जाते है. यह टोल 2026 तक लिया जाना है. हर रोज लगभग 3.5 लाख वाहन आते-जाते हैं. जिसमें से लगभग 70 हजार भारी वाहन और 2.80 लाख हल्के वाहन हैं. आज सरकार ने रात 12 बजे के बाद हल्के वाहनों को टोल से छूट देने का फैसला किया है. इससे लोगों को लाइन में लगे रहने वाला समय बचेगा. सरकार कई महीनों से इस पर चर्चा कर रही थी और आज यह क्रांतिकारी निर्णय लिया गया है."