Mumbai Rain Alert: महाराष्ट्र के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी, मुंबई के लिए आज का दिन भारी
Mumbai Rain Alert: महाराष्ट्र और कोंकण के लिए मौसम विभाग ने पहले ही 8 से 11 अगस्त तक के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी थी.
Mumbai Rain Alert: महाराष्ट्र के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग ने मुंबई समेत जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग की माने तो मुंबई के कई हिस्सों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश हो सकती है और आज के लिए भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. बता दें कि महाराष्ट्र और कोंकण के लिए मौसम विभाग ने पहले ही 8 से 11 अगस्त तक के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी थी. भारी बारिश को देखते हुए नदी और समुद्र के आस पास रहने वाले लोगों को पहले ही हिदायत दी जा चुकी है और उन्हें सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कह दिया गया है. बता दें कि महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जताई जा रही है.
तेज हवा के साथ भारी बारिश संभव
बारिश के बीच मुंबई के मरीन ड्राइव में हाई टाइड की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, आज मुंबई और ठाणे में ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा सुबह 10 बजे मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, पालघर में अलग-अलग स्थानों पर 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
इसके अलावा स्काईमेट वेदर ने ट्वीटर पर कहा कि पिछले 21 घंटों में मुंबई के सांताक्रूज में 86 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है और मंगलवार को भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने पहले ही सूचित कर दिया है.
मौसम विभाग ने दी ये सूचना
मौसम विभाग ने रविवार को कहा था कि आने वाले सप्ताह में मुंबई में बेहद से भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग पहले ही जानकारी दे चुका है कि 8 से 11 अगस्त तक मुंबई में ऑरेन्ज अलर्ट रहेगा. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि पालघर और ठाणे जिले में भी ऑरेन्ज अलर्ट रहेगा.