मुंबई से आज देर शाम टकरा सकती हैं 4.74 मीटर ऊंची हाई टाइड की लहरें, बीएमसी ने लोगों को किया सतर्क
Mumbai: भारतीय मौसम विभाग केंद्र ने मुंबई शहर में और इसके आस-पास के उपनगरीय क्षेत्रों में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. मौसम विभाग के मुताबिक पूरे दिन न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आस-पास रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
मुंबई में जबरदस्त बारिश के साथ अब आज शाम में 4.74 मीटर ऊंची हाई टाइड की लहरें टकरा सकती हैं. बृह्णमुंबई म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) ने शनिवार को यह जानकारी दी है. बीएमसी का यह भी कहना है कि आज शाम 8 बजकर 37 मिनट पर 1.32 मीटर लो टाइड की लहरें समुद्र में उठ सकती हैं. जब बारिश हो रही होती है और समुद्र में हाई टाइड की लहरें ऊंची होती हैं तो शहर में बारिश से जमा पानी समुद्र में नहीं मिल पाता है. बीएमसी ने से लोगों को इस संबंध में सतर्क किया है.
बीएमसी के मुताबिक, लो टाइड शहर में जमा पानी को समुद्र में मिलने में मदद करता है. बीएमसी का यह भी कहना है कि शानिवार-रविवार की दरम्यानी रात में करीब 2 बजकर 45 मिनट (2:45AM) के करीब 4.06 मीटर ऊंची हाई टाइड लहरे समुद्र में उठ सकती हैं और रविवार सुबह 8 बजकर 36 मिनट के करीब 0.80 मीटर लो टाइड देखी जा सकती हैं.
भारतीय मौसम विभाग केंद्र ने मुंबई शहर में और इसके आस-पास के उपनगरीय क्षेत्रों में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. मौसम विभाग के मुताबिक पूरे दिन न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आस-पास रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
(रॉयटर्स)
मूसलधार बारिश के कारण, मुलुंड स्टेशन के प्लेटफॉर्म (सीओपी) कवर पर एक पेड़ का एक हिस्सा गिर गया. इससे लोकल ट्रेनों की रफ्तार पड़ गई. यहां पेड़ की एक शाखा एक लोकल ट्रेन के पैंटोग्राफ से उलझ गया. बाद में पेड़ की शाखाओं को वहां से हटाया गया. अब स्थिति सामान्य हो गई है. भारी बारिश ने मुंबई और ठाणे में काफी पानी जमा हो गया है. यहां से गुजर रहे लोगों को टखने तक पानी से गुजरना पड़ा.
(इनपुट एजेंसी से)