Mumbai Best Double Decker Bus: महाराष्ट्र सरकार की प्रतिष्ठित डबल डेकर बेस्ट बसों को एक बार फिर से सड़कों पर लाने की तैयारी हो रही है. महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) ने गुरुवार को कहा कि बृहन्मुंबई बिजली आपूर्ति और परिवहन (BEST) मुंबई के लिए 900 इलेक्ट्रिक डबल डेकर बसें खरीद रहा है. 

फिर से बढ़ेगी डबल डेकर बसों की शान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आदित्य ठाकरे ने बताया कि वह और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) व्यक्तिगत रूप से मुंबई की प्रतिष्ठित डबल डेकर बसों को पुनर्जीवित करने के इच्छुक हैं. 

 

एक ट्वीट में उन्होंने कहा, "बेस्ट डबल डेकर बस अब इलेक्ट्रिक होंगी. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और मैं व्यक्तिगत रूप से मुंबई की प्रतिष्ठित डबल डेकर बसों को पुनर्जीवित करने के लिए उत्सुक हैं."

उन्होंने आगे कहा कि हम अधिक से अधिक Double Decker Bus लाने वाले हैं, क्योंकि इससे हमारी क्षमता बढ़ेगी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

900 बसों की होगी खरीद

उन्होंने आगे ट्वीट कर कहा, "ऐसा करते हुए हम बेस्ट 900 डबल डेकर बस को खरीद रहे हैं, जो पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होंगी. हम अपने बेड़े को आगे बढ़ाते हुए 10,000 इलेक्ट्रिक बसों (Electric Bus) को लाने का लक्ष्य रखा है, जिसमें से अधिकतर डबल डेकर बस होंगे. इससे हमारी क्षमता में विस्तार होगा."

अन्य शहरों में भी दौड़ेगी डबल डेकर बस

आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) ने बताया कि मुंबई के अलावा हमने अन्य शहरों के नगरपालिका कमीशनरों से भी अनुरोध किया है कि वे जिन इलेक्ट्रिक बसों की खरीदी कर रहे हैं, उनमें डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसों को भी शामिल करें. इससे व्यस्त रूटों पर नगरपालिकाओं की क्षमता बढ़ेगी.