मुंबई के इस Bus Stand पर बस का इंतजार करना है मजेदार, मिनी लाइब्रेरी के साथ चार्जिंग पोर्ट और पोस्ट ऑफिस भी है मौजूद
Mumbai BEST Bus Stand: मुंबई बेस्ट ने वर्ली के पास एक अनोखा बस स्टैंड बनाया है, जहां पैसेंजर्स को मिनी लाइब्रेरी के साथ कई सारी सुविधाएं मिलती हैं.
Mumbai BEST Bus Stand: बस स्टैंड वो जगह है, जहां अधिकतर लोग बहुत जल्दबाजी में होते हैं. सबको कहीं न कहीं जाना होता है. किसी को अपने स्कूल या ऑफिस जाना होता है या किसी अपने काम से वापस आने की पड़ी होती है. ऐसे में अगर आपके बस को आने में समय हो तो बैठे-बैठे इंतजार करना काफी बोरिंग भरा काम होता है. इसके लिए मुंबई में एक बस स्टैंड पर काफी अनोखा प्रयोग किया गया है. मुंबई के इस बस स्टैंड पर पैसेंजर्स को लिए एक मिनी लाइब्रेरी बना दी गई है, जिससे लोग बस स्टैंड पर बोर होने के बजाए कुछ पढ़कर अपना टाइम पास कर सकते हैं. इसके अलावा और भी कई सारी सुविधाएं लोगों को इस बस स्टैंड पर मिलती है.
पैसेंजर्स के लिए मिनी लाइब्रेरी
मुंबई के वर्ली इलाके में BEST ने एक ऐसा अनोखा बस स्टैंड बनाया है, जहां पर लोगों को बोरियत से बचाने के लिए बस स्टैंड पर किताबें रखी गई हैं. यहां लोग अपने पसंद के हिसाब से मौजूद किताबों को पढ़ सकते हैं.
महिलाओं के लिए खास इंतजाम
महिलाओं के लिए इस बस स्टैंड पर खास इंतजाम किए गए हैं. महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस बस स्टैंड पर सीसीटीवी और सेफ्टी अलार्म लगाए गए हैं. इसके अलावा बस स्टैंड पर खास QR कोड भी लगाए गए हैं, जिसकी सहायता से आप आस-पास के पॉपुलर लोकेशन और पब्लिक टॉयलेट की भी जानकारी ले सकते हैं.
फोन चार्जिंग और पोस्ट सर्विस भी मौजूद
मुंबई के इस बस स्टैंड पर लोगों को चार्जिंग पोर्ट्स भी मिलता है, जिसमें लोग अपना लैपटॉप या मोबाइल फोन भी चार्ज कर सकते हैं. इसके अलावा इस बस स्टैंड पर पोस्ट ऑफिस की भी सर्विस मिलती है. अगर आप कोई कुरियर या पोस्ट करना चाहते हैं, तो वो भी आप इस बस स्टैंड पर कर सकते हैं. वहीं पैसेंजर्स की सुविधा के लिए आप यहां हर आने-जाने वाली बस का किराया या उसके रूट के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं.
दूसरी जगहों पर भी होगा विस्तार
बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) ने बताया कि पैसेंजर्स के लिए बस स्टैंड पर बसों का इंतजार मनोरंजक बनाने के लिए ये कदम उठाया गया है. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में दूसरी जगहों पर भी इस तरह के बस स्टैंड देखने को मिल सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें