Mumbai Airport covid-19 RT-PCR Test: छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CSMIA) ने आरटी पीसीआर टेस्ट (RT-PCR Test) की दर 30 प्रतिशत घटाकर 600 रुपये कर दी है. महाराष्ट्र में कोविड-19 (covid-19 in Maharashtra) संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच यह कदम उठाया गया है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, सीएसएमआईए ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि महाराष्ट्र सरकार के ताजा निर्देशों के मुताबिक संशोधित शुल्क 1 अप्रैल से प्रभावी हो गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1 अप्रैल से नई दर लागू (New rates apply from 1 April)

खबर के मुताबिक, बयान में कहा गया है कि मुंबई एयरपोर्ट पर कोविड-19 जांच को इच्छुक यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट अब 1 अप्रैल से 850 रुपये के बजाए 600 रुपये में होगा. राज्य सरकार ने बुधवार को आरटी-पीसीआर, त्वरित एंटीजन और एंटीबॉडी टेस्ट (RT-PCR, rapid antigen and antibody test) की दर में कमी की घोषणा की. इसके बाद अस्पतालों में आरटी-पीसीआर टेस्ट का शुल्क 600 रुपये लगेगा जो पहले 850 रुपये था. रैपिड एंटीजन का शुल्क 150 रुपये होगा.

तीन लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए (More than three lakh tests were done at airport)

सीएसएमआईए ने एयरपोर्ट टर्मिनल पर आरटी-पीसीआर टेस्ट काउंटर सितंबर में स्थापित किये थे और तब से अबतक तीन लाख से ज्यादा टेस्ट किये जा चुके हैं. मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण में जोरदार इजाफा हो गया है. कई शहरों और जिलों में कर्फ्यू और लॉकडाउन लगाना पड़ा है.

मुंबई में कोविड-19 के अब तक के सबसे ज्यादा 8,832 मामले (Highest 8,832 new covid-19 cases of covid-19 in Mumbai)

मुंबई में शुक्रवार को कोविड-19 के 8832 मामले आए. महामारी की शुरुआत होने के बाद से एक दिन में ये सबसे ज्यादा मामले हैं. एक दिन पहले शहर में संक्रमण के 8646 मामले सामने आए थे. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने बताया कि शुक्रवार को 20 मरीजों की मौत हुई जो दिसंबर 2020 के बाद सबसे ज्यादा संख्या है. मुंबई में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,32,192 हो गयी है जबकि अब तक 11,724 लोगों की मौत हुई है. शहर में 2 दिसंबर को संक्रमण से 20 लोगों की मौत हुई थी. कोविड-19 के कुल 44,328 नमूनों की जांच की गयी. अब तक 41,74,259 नमूनों की जांच की जा चुकी है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.