MS Dhoni spotted at JSCA gym in Ranchi: टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम अब वापस देश लौट चुकी है. भारत और न्‍यूजीलैंड (India vs New Zealand) की टीम 17 नवंबर को जयपुर में 3 टी20 मैचों की सीरीज का आगाज करेगी. भारत की कोशिश वर्ल्ड कप 2021 की हार को भुलाकर यहां एक नई शुरुआत करने की होगी. इस सीरीज के लिए टीम में कई बदलाव भी किए गए हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को जयपुर में होगा. जबकि दूसरा मैच पूर्व भारतीय कप्‍तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के घरेलू मैदान रांची के स्‍टेडियम में खेला जाएगा. 19 नवंबर को खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच के लिए फैंस बेहद उत्साहित हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो रांची में होने वाले मुकाबले को देखने के लिए फैंस ने 12-12 घंटे लाइन में लगकर टिकट ली है. वहीं यह भारत को वर्ल्ड कप दिलाने वाले धोनी का घरेलू मैदान भी है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें  

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा धोनी का वीडियो

भारत और न्‍यूजीलैंड (India vs New Zealand) मैच से पहले धोनी रांची स्टेडियम पहुंचे. स्‍टेडियम में जाकर धोनी ने जिम में जमकर पसीना बहाया. धोनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, इस सीरीज और धोनी के बीच किसी भी प्रकार का कोई भी संबंध नहीं है. धोनी बस अपनी फिटनेस के लिए यहां का जिम इस्तेमाल कर रहे हैं. वह अक्सर खाली समय में रांची के स्टेडियम में पहुंच जाया करते हैं. 

जयपुर पहुंची न्यूजीलैंड की टीम

वहीं पीटीआई के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के हाथों टी20 विश्व कप फाइनल हारने के बाद न्यूजीलैंड टीम चार्टर्ड उड़ान से जयपुर पहुंच गई है. बायो बबल से बायो बबल में ट्रांसफर के कारण न्यूजीलैंड टीम को क्वारंटाइन में नहीं रहना होगा. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच बुधवार को जयपुर में खेला जाएगा. राजस्थान क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने कहा कि वे शाम को यहां पहुंचे और प्रोटोकॉल के तहत उनकी जांच होगी. मंगलवार से टीम अभ्यास करेगी .