Ind Vs Nz T20: हार्दिक ने ली धोनी से स्पेशल टिप्स, क्या बदल पाएगा इस ऑलराउंडर खिलाड़ी का भाग्य
MS Dhoni Shares some important Tips Before match: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम अपनी पुरानी गलतियों से सबक लेते हुए दमदार वापसी करना चाहेगी.
MS Dhoni Shares some important Tips Before match: टी-20 विश्व कप 2021 का आगाज भारतीय टीम के लिए किसी बुरे सपने की तरह रहा है. भारत को अपने पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. भारत को अगर वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का सफर तय करना है तो उसे हर हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम अपनी पुरानी गलतियों से सबक लेते हुए दमदार वापसी करना चाहेगी.
भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी परेशानी का कारण उनके ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या रहे हैं. हार्दिक पंड्या की फिटनेस भारतीय टीम की चिंताओं को बढ़ाने का काम किया है. क्रिकेट के वर्ल्ड कप में आज से पहले कभी भारत की टीम न्यूजीलैंड को हराने में कामयाब नहीं रहा है. ऐसे में टीम को इस वर्ल्ड कप एक नया इतिहास रचना होगा. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय टीम को रविवार को न्यूजीलैंड को हराकर अपनी उम्मीदों को जिंदा रखना होगा.
हार्दिक पंड्या को धोनी दे रहे सलाह
इस मैच से पहले टीम इंडिया के मेंटॉर महेंद्र सिंह धोनी हार्दिक पंड्या को टिप्स देते नजर आए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में हार्दिक बॉलिंग करते नजर आ रहे हैं और पूरी तरफ फिट लग रहे हैं. इस वीडियो के बाद पंड्या की फिटनेस को लेकर चल रही चर्चाओं पर भी विराम लग गया है. धोनी मैदान पर हार्दिक पंड्या के साथ काफी समय बिता रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि अगले मुकाबले में पंड्या शायद गेंदबाजी भी करते दिखाई पड़ जाए.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
न्यूजीलैंड को हर हाल में होगा हराना
भारतीय टीम 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड का सामना करेगी. टीम इंडिया की कोशिश इस मुकाबले को जीत सेमीफाइनल में पहुंचने की राह को आसान करने की होगी. टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ अगर जीत नसीब नहीं होती है तो फिर टीम का सफर लगभग इस वर्ल्ड कप में समाप्त हो जाएगा. क्योंकि उसके बाद सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को किसी चमत्कार की उम्मीद करनी होगी जो कि होना बेहद मुश्किल होगा.