MS Dhoni jersey: भारत के सबसे सफल कप्तान और पूर्व विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) एक बार फिल बल्ला लेकर फैंस का दिल जीतने की कोशिश करेंगे. आईपीएल में धोनी अपनी कप्तानी में टीम को पांचवीं बार चैंपियन बनाना चाहेंगे. आईपीएल का पहला मुकाबला चेन्नई और केकेआर के बीच होना है. ऐसे में धोनी की कोशिश इस सीजन भी पिछले साल की तरह दमदार प्रदर्शन करने पर होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धोनी ने आईपीएल की तैयारियां भी शुरू कर दी है. वह इन दिनों नेट पर जमकर अभ्यास कर रहे हैं. लेकिन इस बीच माही ने सालों पुराने एक राज से पर्दा भी उठाया है. सात नंबर की जर्सी पहनकर भारत को दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले धोनी ने आखिरकार अपने सात नंबर का राज बताया है. चेन्नई सुपर किंग्स के समूह इंडिया सीमेंट्स द्वारा आयोजित एक वर्चुअल बातचीत के दौरान ने धोनी ने इस बारे में जिक्र किया. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

इस वजह से सात नंबर की जर्सी पहनते हैं धोनी

धोनी ने कहा कि वह सालों से इस नंबर की जर्सी को लेकर तरह-तरह की बातें सुन रहे हैं. लेकिन इस नंबर की जर्सी पहनने के पीछे किसी भी तरह का कोई अंधविश्वास नहीं है. आईपीएल 2022 सीजन शुरू होने से पहले धोनी ने कहा कि कई लोगों ने सोचा कि 7 मेरा लकी नंबर है. लेकिन मैंने एक बेहद साधारण कारण से 7 नंबर चुना. मेरा जन्म 7 जुलाई को हुआ था. यानी सातवें महीने के सातवें दिन, बस यही कारण है.

चेन्नई को बड़ा झटका

वहीं पीटीआई के मुताबिक चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा कि टीम प्रबंधन को अब भी अपने अहम खिलाड़ियों ऋतुराज गायकवाड़ और दीपक चाहर की फिटनेस पर अपडेट का इंतजार है. इन दोनों को पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला के दौरान चोट लगी थी. रुतुराज के हाथ में चोट लगी है जबकि चाहर की पैर की मांसपेशियों में चोट है जिसके कारण उन्हें कम से कम छह से आठ हफ्ते तक बाहर रहना होगा. संभावना है कि चाहर आईपीएल के शुरुआती चरण में नहीं खेल पाएं.