IPL 2022 MS Dhoni Net Practice: पूर्व भारतीय कप्‍तान एमएस धोनी (MS Dhoni) एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (CSK) ने हाल ही में धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में धोनी नेट प्रैक्टिस में ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते दिखाई पड़ रहे हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धोनी का यह अंदाज देख क्रिकेट फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ी को दोबारा बल्लेबाजी करते हुए देखने के लिए उत्सुक हैं. आईपीएल 2022 का आगाज चेन्नई और केकेआर के बीच होने वाले मुकाबले से होगा. ऐसे में चेन्नई की टीम अपनी तैयारियों में जुट गई है. धोनी के साथ कई युवा खिलाड़ी भी नेट सेशन में प्रैक्टिस करते नजर आए.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

धोनी ने लगाए हैरान करने वाले शॉट्स

इस दौरान धोनी ने कई ऐसे शॉट लगाए जिसे देख हर कोई हैरान रह गया. दरअसल, धोनी ने एक हाथ से ही कुछ गेंदों को बाउंड्री लाइन से बाहर छह रनों के लिए भेज दिया. धोनी की टीम 26 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के सामने होगी. केकेआर की कमान इस सीजन श्रेयस अय्यर के हाथों में होगी. अय्यर इससे पहले दिल्ली की कप्तानी कर चुके हैं. 

65 दिन में होंगे कुल 70 मुकाबले

बीसीसीआई के मुताबिक इस सीजन मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम और क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया, नवी मुंबई में डीवाई पाटिल स्टेडियम और पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम आईपीएल का आयोजन किया जाएगा. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने मीडिया विज्ञप्ति में कहा कि 65 दिन में कुल 70 लीग मैच और चार प्लेऑफ मुकाबले खेले जायेंगे. टूर्नामेंट में 12 ‘डबल हेडर’ (एक दिन में दो मैच) होंगे और इन दिनों में पहला मैच दोपहर साढ़े तीन बजे और शाम का मैच साढ़े सात बजे शुरू होगा.