MQ-9b प्रीडेटर ड्रोन की डील सफल, टेक्नोलॉजी ट्रांसफर के लिए अमेरिका राजी, तय नहीं कीमतें
MQ-9B Predator Drones: पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिका के राजकीय दौरे के बाद MQ-9b प्रीडेटर ड्रोन्स की डील सफल हो गई है. साथ ही ट्रॉन्सफर ऑफ टेक्नोलॉजी के लिए भी अमेरिका सफल हो गया है.
MQ-9B Predator Drones: पीएम नरेंद्र मोदी के पहले राजकीय अमेरिका दौरे में अमेरिकी कंपनी जनरल एटॉमिक्स के साथ मानव रहित MQ-9b प्रीडेटर ड्रोन्स की डील पर चर्चा हुई थी. अब उच्च सरकारी सूत्रों के मुताबिक अमेरिका के साथ प्रीडेटर ड्रोन की ये डील सफल हो गई है. ये ड्रोन लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से बने हैं. वहीं, सबसे ज्यादा ट्रांसफर ऑफ टेक्नोलॉजी के लिए अमेरिका राजी हो गया है. हालांकि, अभी तक इसकी कीमत पर समझौता नहीं हुआ है. इस डील पर विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सवाल उठाए थे.
MQ9 B Predators Drones: CCS के सामने नहीं आया है मामला
सरकारी सूत्रों के मुताबिक जरूरत के मुताबिक प्रीडेटर ड्रोन्स की कीमतें बढ़ या घट भी सकती हैं. वहीं, इन ड्रोन की लागत का मामला पीएम की अध्यक्षता वाली सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) में भी नहीं आया है. सरकारी सूत्रों ने विपक्षियों के आरोपों को निराधार बताया है. सूत्रों के मुताबिक गलत सूचना के कारण उन्होंने प्रीडेटर ड्रोन की खरीद पर सवाल उठाए हैं. जो कीमत विपक्षी पार्टी कांग्रेस बता रही है वो अमेरिकी सरकार के सांकेतिक फिगर हैं.भारत ने अभी लागत पर निर्णय नहीं लिया है.
MQ9 B Predators Drones: भारत को मिलेगी ये टेक्नोलॉजी
MQ9 B HALE predators का सबसे लेटेस्ट सिस्टम है, जो अमेरिका के बाद सिर्फ भारत को मिलने जा रहा है. ये प्रीडेटर ड्रोन दुश्मन की सीमा में जाए बिना, वहां की गतिविधियां पकड़ लेगा. साथ ही हथियार गिराने की भी क्षमता भी रखता है. सेना की तीनों भाग नेवी, वायु सेना और आर्मी ने संयुक्त बैठक कर इसकी मांग की थी. ये सेना के तीनों अंगों में शामिल होगा जिसके चलते देश के दुश्मनों को डर पैदा हो गया है. इसलिए इस डील पर गलत बातें फैलाया जा रही है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका के लिए ये ड्रोन काफी कारगर हथियार साबित हुआ है. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अलकायदा के प्रमुख सरगना अयमान अल-जवाहिरी को सीक्रेट मिशन में इसी ड्रोन के जरिए ही मार गिराया था. ड्रोन इन बिल्ट वाइड एरिया, मैरीटाइम रडार, ऑटोमेटिक आइडेंटिफिकेशन सिस्टम, ASW किट जैसे फीचर्स से लैस है.
07:20 PM IST