MPBSE MP Board 5th 8th Result 2024: राज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश (MPBSE MP Board 5th 8th Result 2024) 23 अप्रैल, 2024 को क्लास 5 और 8 का रिजल्ट जारी हो गया है. परीक्षा का रिजल्ट लिंक 12:30 बजे से आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर जारी कर दिया गया है. आपको रिजल्ट चेक करने के लिए अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा. कक्षा आठवी का परीक्षा परिणाम 87.71% रहा, वहीं कक्षा पांच का परीक्षा परिणाम 90.97% रहा.

MPBSE MP Board 5th 8th Result 2024: इतने स्टूडेंट्स ने दी थी परीक्षा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस साल लगभग 24 लाख छात्र कक्षा 5 और कक्षा 8 में शामिल हुए थे. कक्षा 5 की परीक्षाएं 6 मार्च से 13 मार्च 2024 तक हुईं, जबकि कक्षा 8 की परीक्षाएं 6 मार्च से 14 मार्च 2024 तक आयोजित की गयी थी. 2023 में, एमपी बोर्ड कक्षा 5 और 8 के परिणाम 15 मई, 2024 को जारी किए गए थे.

MP Board 5th, 8th Result 2024 Live: ग्रामीण स्कूलों का रिजल्ट बेहतर

इस बार की परीक्षा के रिजल्ट में ग्रामीण स्कूलों के बच्चों का रिजल्ट ज्यादा अच्छा रहा. पांचवीं में ग्रामीण स्कूलों में  92.60% बच्चे पास हुए हैं, जबकि शहरी स्कूलों में 86.19% बच्चे पास हुए है. वहीं आठवीं कक्षा में ग्रामीण स्कूलों के 88.35 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं और कक्षा आठवीं में शहरी स्कूलों में 86.04 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं.

MPBSE MP Board 5th 8th Result 2024: ऐसे चेक करें रिजल्ट

आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर जाएं.

आवश्यक क्रेडेंशियल्स (रोल नंबर और जन्म तिथि) का उपयोग करके लॉग इन करें और सबमिट करें.

अपनी कक्षा (5वीं या 8वीं) के अनुसार रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिख जाएंगे.

रिजल्ट को डाउनलोड कर लें.