India–US Commercial Dialogue: भारत और अमेरिका ने शुक्रवार को यहां 'कमर्शियल डायलॉग-2023' (Commercial Dialogue 2023) के दौरान सेमीकंडक्टर सप्लाई चेन और इनोवेशन साझेदारी पर एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) पर हस्ताक्षर किए. वाणिज्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister of Commerce and Industry) के निमंत्रण पर, अमेरिकी वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो ने सात से 10 मार्च के बीच दिल्ली का दौरा किया. मंत्रालय के अनुसार, इस यात्रा के दौरान, दोनों देशों के बीच नए व्यापार और निवेश के अवसरों पर चर्चा करने के लिए 'भारत-अमेरिका कमर्शियल डायलॉग' को 10 मार्च को फिर से शुरू किया गया.

ये भी पढ़े- शेयर बाजार के निवेशकों के लिए अलर्ट! आपके पास है ये अकाउंट तो 31 मार्च तक कर लें ये काम, वरना खाता हो जाएगा फ्रीज

सेमीकंडक्टर सप्लाई चेन के लिए MoU

इस दौरान भारत और अमेरिका के बीच 'India – US Commercial Dialogue' के ढांचे के तहत सेमीकंडक्टर सप्लाई चेन और इनोवेशन पार्टनरशिप स्थापित करने के लिए एक MoU पर हस्ताक्षर किए गए. इस समझौते का उद्देश्य, अमेरिका के सेमीकंडक्टर और विज्ञान अधिनियम और भारत के सेमीकंडक्टर मिशन के मद्देनजर दोनों सरकारों के बीच सेमीकंडक्टर (Semiconductor) के लिए सप्लाई चेन और विविधीकरण पर एक सहयोगी इकोसिस्टम स्थापित करना है. 

इसके अलावा, एमओयू में परस्पर लाभकारी अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी), प्रतिभा और कौशल विकास की परिकल्पना की गई है.

ये भी पढ़ें- गुड न्यूज! इस राज्य के किसानों को अब सालाना मिलेंगे 12,000 रुपये, साथ में ₹2 लाख का बेनिफिट भी

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें