मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दूध के दाम, नई कीमतें रविवार से लागू, अमूल और पराग बढ़ा चुके हैं रेट
Mother Dairy Milk Price Hike: मदर डेयरी ने प्रेस रिलीज जारी कहा है कि किसानों की बढ़ती लागत, ईंधन की कीमत और पैकेजिंग मैटरियल की कीमत की वजह से उसने ये फैसला किया है. 06 मार्च, 2022 से दिल्ली और एनसीआर में नई दरें लागू हो जाएंगी
Mother Dairy Milk Price Hike: अमूल और पराग डेयरी फर्म के बाद मदर डेयरी ने भी दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया है. मदर डेयरी ने शनिवार को बताया कि लागत बढ़ने की वजह से वह कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर रहा है. नई दरें 6 मार्च (रविवार) से लागू हो जाएंगी. पिछले दिनों Amul ने भी अपनी दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर को बढ़ोतरी कर दी थी.
मदर डेयरी ने प्रेस रिलीज जारी कहा है कि किसानों की बढ़ती लागत, ईंधन की कीमत और पैकेजिंग मैटरियल की कीमत की वजह से उसने ये फैसला किया है. 06 मार्च, 2022 से दिल्ली और एनसीआर में नई दरें लागू हो जाएंगी. इसी के साथ प्रति लीटर दूध के लिए लोगों को 2 रुपये ज्यादा देने होंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
रविवार से लागू होंगी नई दरें
मदर डेयरी के एक किलो टोकन मिल्क की कीमत दिल्ली-एनसीआर में 46 रुपये हो गई है. पहले यह 44 रुपये थी. इसी तरह एक किलो फुल क्रीम दूध की कीमत 57 से बढ़कर 59 रुपये हो गई है. टोंड दूध की कीमत 47 से बढ़कर 49 रुपये, डबल टोंड की कीमत 41 रुपये से बढ़कर 43 रुपये कर दी गई है. वहीं गाय के दूध की कीमत 51 रुपये हो गई है. पहले इसकी कीमत 49 रुपये थी. आधा लीटर सुपर-टी दूध की कीमत 26 से बढ़कर 27 रुपये हो गई है.
कंपनी का कहना है कि जुलाई 2021 के बाद किसानों को भुगतान करने वाले अमाउंट में करीब 8-9 फीसदी की वृद्धि हुई है. मदर डेयरी ने कहा कि वह दूध से होने वाली बिक्री का करीब 75-80 फीसदी दूध की खरीद में खर्च करती है. कॉस्ट बढ़ने की वजह से उसे यह फैसला करना पड़ा. कीमतें बढ़ाने का असर दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के इलाकों में भी पड़ेगा.
अमूल, पराग ने भी बढ़ाए दाम
पराग मिल्क फूड्स ने भी 1 मार्च से दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया. पराग ने बताया कि उसने लागत बढ़ने के कारण गाय के दूध के अपने गोवर्धन ब्रांड की कीमतों को 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया है. इसके पहले Amul ने भी दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर को बढ़ोतरी की थी.