मैदानी भागों में 10 सबसे अधिक बारिश वाले शहर, MP पर बादल हुए मेहरबान
दक्षिण-पश्चिम मॉनसून इस समय देश के ज़्यादातर इलाकों में कमजोर है, हालांकि कुछ जगहों पर अब भी अच्छी बारिश हो रही है.
दक्षिण-पश्चिम मॉनसून इस समय देश के ज़्यादातर इलाकों में कमजोर है, हालांकि कुछ जगहों पर अब भी अच्छी बारिश हो रही है. जहां अच्छी बारिश हो रही है, वहां बाढ़ जैसी चुनौती फिलहाल नहीं है. मौसम एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक बीते दिनों में जिन राज्यों पर मॉनसून का प्रभाव देखा गया है, उनमें मध्य प्रदेश, मेघालय, उड़ीसा और महाराष्ट्र के कुछ हिस्से शामिल हैं. मध्य प्रदेश के अधिकांश भागों में बारिश हो रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान देश के 10 सबसे अधिक बारिश वाले शहरों की लिस्ट में मध्य प्रदेश का बेतुल टॉप पर रहा, जहां 93 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
नीचे दिए गए टेबल में देश के 10 सबसे अधिक बारिश वाले शहरों के नाम और उन जगहों पर हुई बारिश के आंकड़े देख सकते हैं:
मध्य प्रदेश में शुरुआत में कम बारिश हुई लेकिन अब मॉनसून शिकायत का कोई मौका नहीं दे रहा है. मध्य प्रदेश पर इस समय लगभग सभी इलाकों में मॉनसून सक्रिय है और अधिकांश जगहों पर बारिश देखने को मिल रही है. स्काईमेट के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के ज्यादातर शहरों में मध्यम से भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है.
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार मध्य प्रदेश पर मॉनसून की सक्रियता अभी बनी रहेगी. इसके कारण मध्यम से भारी बारिश राज्य के अधिकांश इलाकों में जारी रहने की संभावना है. कुछ स्थानों पर बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं.
मध्य प्रदेश के उत्तरी भागों पर बने निम्न दबाव के क्षेत्र के चलते राज्य के ज्यादातर भागों में बारिश हो रही है. इस समय यह सिस्टम कमजोर हो रहा है लेकिन बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भागों पर एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित हो गया है. यह सिस्टम भी पश्चिमी तथा उत्तर पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ रहा है और उड़ीसा के पास पहुंच गया है. यानी मध्य प्रदेश के काफी करीब आ चुका है. यह सिस्टम राज्य में हो रही बारिश का क्रम टूटने नहीं देगा. ऐसे में भोपाल, इंदौर, धार, होशंगाबाद, रतलाम और आसपास के इलाकों सहित राज्य के ज्यादातर इलाकों में अगले 24 घंटों तक मध्यम से भारी बारिश देखने को मिलेगी.