बारिश-बाढ़ से कोच्चि Airport 3 दिन के लिए बंद, MP में भी हालात खराब
बाढ़ और बारिश से देश के कई राज्यों में बुरा हाल है. केरल में हालात यहां तक खराब हो गए हैं कि कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (CIAL) को संडे तक के लिए बंद कर दिया गया है.
बाढ़ और बारिश से देश के कई राज्यों में बुरा हाल है. केरल में हालात यहां तक खराब हो गए हैं कि कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (CIAL) को संडे तक के लिए बंद कर दिया गया है. उधर, एमपी में मॉनसून के सक्रिय होने से कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में 13 जुलाई से मॉनसून फिर सक्रिय होगा. शुक्रवार को दिल्ली-NCR में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई है. शुक्रवार को मिनिमम टेम्प्रेचर 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
कोचीन एयरपोर्ट पर पानी भरा
कोचीन एयरपोर्ट के अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह 9 बजे उड़ानों को अचानक रोकने की घोषणा की. एयरपोर्ट से रविवार दोपहर बाद फ्लाइट उड़ना शुरू हो पाएंगी. फ्लाइट कैंसिल होने सैकड़ों यात्री वहां फंसे हुए हैं. एयरपोर्ट डायरेक्टर एसीके नायर ने बताया कि बाढ़ का पानी टैक्सी-वे तक पहुंच गया है. इससे एयरपोर्ट को बंद करने का फैसला लिया गया है. उन्होंने बताया कि हमने पहले इसे आधी रात तक बंद करने का फैसला किया था, लेकिन फिर पेरियार नदी में बढ़ते पानी को देखते हुए फ्लाइट रविवार तक कैंसिल कर दी गई है. फिलहाल रनवे पर थोड़ा पानी भरा हुआ है.
100 से अधिक फ्लाइटें होती हैं ऑपरेट
कोच्चि एयरपोर्ट से 1 दिन में 100 से अधिक डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइटें आती-जाती हैं. हवाई अड्डे के कर्मचारी हालांकि टैक्सी-वे और हवाई अड्डे के किनारों से पानी बाहर निकाल रहे हैं. मगर गुरुवार रात यहां पहुंचे 9 विमान अब भी खड़े हैं, जो उड़ान नहीं भर सकते.
MP में भारी बारिश
बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के कारण MP के मौसम का मिजाज बदला हुआ है, राज्य के कई हिस्सों में शुक्रवार को भी बारिश हो रही है. राज्य में बीते एक सप्ताह से मानसून सक्रिय है. कई हिस्सों में तो बारिश के कारण लोग परेशान हैं. शुक्रवार सुबह से ही राज्य के अलग-अलग हिस्सों में कहीं बादल छाए हुए हैं तो कहीं बौछारें पड़ रही हैं. साथ ही हवाएं भी चल रही हैं.
UP में मानसून पड़ा सुस्त
यूपी में मानसून धीमा पड़ गया है. यहां बारिश रुक-रुक कर हो रही है. इससे तापमान गिरा है. राजधानी लखनऊ में सुबह से बादल छाए हैं. मौसम विभाग ने कहा है कि दो-तीन दिन तक बारिश कम होगी. शुक्रवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा.
मौसम विभाग के अनुसार, अभी मानसूनी गतिविधियां धीमी होने के कारण दो-तीन दिनों तक बारिश कम होगी. मौसम विभाग ने लखनऊ में तेज हवा चलने के साथ ही बादलों की आवाजाही का सिलसिला चलने की बात कही है.