हाई अलर्ट! यमुना उफान पर, दिल्ली से जाने वाली दर्जनों ट्रेनों का रूट बदला
सावन खत्म होने के बाद मॉनसून कुछ कमजोर पड़ गया है. हालांकि पहाड़ों पर अब भी तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और बिहार में अब भी बारिश की संभावना बनी हुई है.
सावन खत्म होने के बाद मॉनसून कुछ कमजोर पड़ गया है. हालांकि पहाड़ों पर अब भी तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और बिहार में अब भी बारिश की संभावना बनी हुई है. उत्तराखंड में मानसरोवर यात्रा रोक दी गई है. उधर, दिल्ली में यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. रेलवे ने लोहा पुल पर ट्रेनों को चलाना बंद कर दिया है. लोहा पुल से हो कर जाने वाली दर्जनों ट्रेनों के रूट बदल दिए गए है.
उत्तराखंड में मानसरोवर यात्रा रुकी
उत्तराखण्ड में हुई बारिश से टनकपुर-चंपावत मार्ग पर सूखीढांग के पास 10 मीटर रोड बह गई है, जिस कारण रास्ता बंद हो गया है. इस कारण कई यात्रियों ने कैलाश मानसरोवर यात्रा बीच में ही छोड़ दी है.
उच्च हिमालयी क्षेत्र के रास्तों की खराब हालत को देखते हुए 6 यात्रियों ने यात्रा बीच में ही छोड़ दी है. 56 सदस्यीय इस दल के अब तक 8 लोग यात्रा छोड़ चुके हैं. कैलाश यात्रा के पैदल मार्ग छंकन, लामारी और मालपा में रास्ते खराब होने और पहाड़ियों से भूस्खलन होने के कारण यात्रियों को वापस धारचूला लौटा दिया गया था. यात्रियों को पर्यटक आवास गृह में ही रोका गया.
यमुना खतरे के निशान से ऊपर
यमुना लगातार खतरे के निशान 206.60 मीटर जलस्तर के ऊपर बह रही है. नदी ने सोमवार रात 205.33 मीटर के खतरे के निशान को पार कर दिया था. वहीं अधिकारियों को आशंका है कि जलस्तर और बढ़ सकता है. बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारी ने बताया कि स्थिति गंभीर है और हम इस पर निगरानी रख रहे हैं. नदी का जलस्तर उत्तर भारत में बारिश होने और हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से पानी छोड़ने के कारण बढ़ा था.
यूपी में तेज बारिश के आसार
मौसम विभाग ने यूपी में तेज बारिश होने के आसार जताए हैं. मौसम विभाग के अनुसार बादल छाए रहेंगे. प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज बारिश होगी. इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में बिजली कड़कने के साथ हल्की बौछारें पड़ेंगी. पूर्वांचल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है, तो वहीं पश्चिमी यूपी में कुछ जिलों को छोड़कर सिर्फ बूंदाबांदी के आसार जताए गए हैं.