मॉनसून अपडेट : IMD ने इन इलाकों में तेज बारिश के लिए अलर्ट किया, कहीं इसमें आपका शहर तो नहीं
दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR), मुंबई, असोम समेत देश के कई राज्यों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो इन इलाकों में तेज बारिश होगी.
दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR), मुंबई, असोम समेत देश के कई राज्यों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो इन इलाकों में तेज बारिश होगी. विभाग के मुताबिक, दिल्ली में शनिवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे. इससे मौसम में ठंडक और नमी बनी रहेगी.
दिल्ली में पारा गिरा
दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 27° सेल्सियस दर्ज किया गया और अधिक्तम पारा 33° सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है. साथ ही हल्की-हल्की बौछार पड़ सकती है.
महाराष्ट्र में जारी किया गया रेड अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग ने महाराष्ट्र, कोकण और गोवा में रेड अलर्ट जारी किया है. विभाग का कहना है कि तेज हवाओं के कारण यहां पर बारिश हो सकती है. तेज बारिश और हवाओं के कारण तटीय इलाकों में लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया है.
इन जगहों पर ऑरेंज अलर्ट
साथ ही पूर्वी राजस्थान, मध्यप्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और ओडिशा में तेज बारिश के आसार लगाए जा रहे हैं. इन राज्यों में भारतीय मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
यूपी में भी गिरेगा पानी
मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी दिल्ली, उत्तर प्रदेश के मोदी नगर, गाजियाबाद, चपरौला, फरीदाबाद, पलवल, सोहाना, बिजनौर, रुड़की, जहांगीराबाद, गुलोठी, बुलंदशहर, अलीगढ़, अमरोहा और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है.