Delhi Rain Alert: दिल्ली-एनसीआर के लोगों को शनिवार रात से भीषण उमस वाली गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. शनिवार रात से ही तेज हवाओ के साथ बारिश हो रही है. देर रात में हुई बारिश रविवार सुबह तक जारी है. जिससे मौसम सुहावना हो गया है. बारिश होने के बाद से तापमान में थोड़ी सी गिरावट आई है. मौसम विभाग ने पहले ही 27 जून तक दिल्ली में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही देश के अन्य हिस्सों के लिए भी अगले 5 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 

दिल्ली में बारिश को लेकर येलो अलर्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लिए आने वाले दिनों में बारिश की भविष्यवाणी की है. IMD ने 25-27 जून तक शहर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

 

इन राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट

मौसम विभाग (IMD) ने अगले पांच दिनों के लिए पूर्वी मध्य, दिल्ली सहित उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने एक बयान में कहा कि 24-28 जून के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में और 25-28 जून के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों (पश्चिमी राजस्थान को छोड़कर) में अलग-अलग स्थानों पर गरज और बिजली के साथ हल्की/मध्यम से व्यापक वर्षा होने की संभावना है. 25 जून को उत्तराखंड में अत्यधिक भारी वर्षा के साथ वर्षा होने की संभावना है. 

24-28 जून के दौरान उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग भारी/बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. 24-26 जून के दौरान पश्चिम उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है; पूर्वी उत्तर प्रदेश में 24-28 जून के दौरान भारी वर्षा होने की संभावना है. 25-26 जून; 25 और 26 जून को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में और 25-28 जून के दौरान पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश होने की संभावना है.

मुंबई में भारी बारिश, दो की मौत

मुंबई के कई हिस्सों में शनिवार को भारी बारिश के कारण नाले में बह जाने से दो लोगों की मौत हो गई. साथ ही, इस दौरान यातायात जाम, पेड़ गिरने और शॉर्ट सर्किट की घटनाएं भी सामने आईं. नगर निकाय और पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि मौत की घटना गोवंडी में अपराह्न में हुई. बाद में अग्निशमन विभाग और पुलिस के कर्मियों ने शवों को बाहर निकाला. 

अधिकारियों के अनुसार, चेंबूर में दिनभर में 80.04 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि विक्रोली में 79.76 मिलीमीटर, सायन में 61.98 मिलीमीटर, घाटकोपर में 61.68 मिलीमीटर और माटुंगा में 61.25 मिलीमीटर बारिश हुई. BMC द्वारा शाम को जारी एक बयान में कहा गया है कि बारिश के कारण 11 पेड़ गिर गए, जबकि रात आठ बजे तक शॉर्ट सर्किट की सात घटनाएं सामने आईं. बयान में कहा गया है कि महानगर के पूर्वी उपनगरों में 69.86 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि पश्चिमी उपनगरों में 73.57 मिलीमीटर बारिश हुई. 

बारिश से जाम की चपेट में रही महानगरी

पुलिस ने बताया कि अंधेरी सबवे में पानी भर जाने के बाद यातायात को एसवी रोड की ओर मोड़ दिया गया, जबकि बीडी रोड, महालक्ष्मी मंदिर के आसपास और असल्फा, साकीनाका जंक्शन और वर्ली सीलिंक के पास गफ्फार खान रोड जैसे इलाकों में वाहन रेंगते दिखाई दिए. कुर्ला, सांताक्रूज़ और एसवी रोड पर भी ऐसी ही स्थिति देखी गई, जबकि दादर टीटी, सायन रोड, तिलक नगर और दहिसर सबवे से जलजमाव की सूचना मिली.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें