मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट, अगले दो दिन हो सकती है जमकर बारिश, लोगों से सावधानी बरतने की अपील
Monsoon: अगले चार-पांच दिनों में मुंबई, उत्तरी कोंकण और मध्य महाराष्ट्र के उत्तरी इलाकों में जमकर बारिश होगी. विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. उमस भरी गर्मी से मुंबईकरों को राहत मिली है.
मॉनसून के दस्तक देने के बाद कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है. बारिश से कई जगहों पर जलभराव की वजह से जाम के हालात बने हुए हैं. सांताक्रूज, अंधेरी, धारावीस पालघर, किंग सर्कल हिंद माता, ठाणे में घुटने तक पानी भर गया है. सेंट्रल लाइन में पानी भरने से लोकल ट्रेनों की रफ्तार भी मंद पड़ चुकी है. वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर भी भारी ट्रैफिक देखा गया है. बारिश के बाद ट्रैफिक यहां रेंगते हुए चलता नजर आ रहा है.
इस बीच मौसम विभाग ने मुंबई और उसके आस-पास अगल दो दिनों के लिए भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. वहीं बीएमसी ने किसी भी अनहोनी से बचने के लिए लोगों को मेनहोल खोलने से मना किया है. उमस भरी गर्मी से मुंबईकरों को राहत मिली है. यहां जमकर बारिश हो रही है. तापमान गिरकर 27 डिग्री तक पहुंच गया है.
मुंबई के तमाम निचले इलाकों में पानी भर गया और लोकल ट्रेन की रफ्तार भी मंद पड़ गई. मुंबई में मॉनसून की पहली बारिश में ही बीएमसी और दूसरी एजेंसियों के पुख्ता इंतजामों के दावे पानी में बह गए. मुंबई से सटे पालघर में भी काफी बारिश हुई. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि ग्रेटर मुंबई, पालघर, ठाणे में तेज बारिश होगी.
बांद्रा इलाके में भारी बारिश से लंबा जाम देखने को मिला और विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई. सबसे ज्यादा जाम की स्थिति वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर है. यहां वाहनों की लंबी कतार देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने गुरुवार को जानकारी दी थी कि मॉनसून मुंबई के साथ-साथ दक्षिण गुजरात के कोंकण के इलाके में पहुंच चुका है.
इससे इन इलाकों में अगले कुछ दिनों तक जमकर बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र के 90 फीसदी क्षेत्र में मॉनसून पहुंच गया है. अगले चार-पांच दिनों में मुंबई, उत्तरी कोंकण और मध्य महाराष्ट्र के उत्तरी इलाकों में जमकर बारिश होगी. विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.