केंद्र की मोदी सरकार ने बुधवार को करोड़ों किसानों को एक बहुत बड़ी सौगात दी. केंद्रीय कैबिनेट ने 14 खरीफ फसलों की एमएसपी यानी न्यूनतम खरीद मूल्य बढ़ाने का फैसला किया है. धान की एमएसपी 65 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाई गई है. इसके अलावा अरहर दाल, तिल और सोयाबीन की एमएसपी भी बढ़ाई गई है. इसके अलावा उड़द दाल और सूरजमुखी की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैबिनेट के इस फैसले के बाद केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर ने ट्वीट करके प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद कहा. उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद देती हूं, जिन्होंने किसानों से वादा निभाते हुए और कृषि संकट से निपटने के लिए धान और कपास की एमएसपी में 65 रुपये और 105 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की. यह फैसला लागत पर 50% लाभ सुनिश्चित करने के लिए एनडीए के संकल्प के अनुरूप है. इस बढ़ोतरी से 2022 तक कृषि आय को दोगुना करने के पीएम के लक्ष्य को पूरा करने में मदद मिलेगी.' 

सूत्रों के मुताबिक सोयाबीन की कीमतों में 311 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है जबकि सूरजमुखी की कीमत में 262 रुपए क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है. तूर दाल की कीमत में 125 रुपए प्रति क्विंटल, उड़द दाल में 100 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है. तिल की कीमत में 236 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है. किसान संगठनों द्वारा लंबे समय से एमएसपी में बढ़ोतरी की मांग की जा रही थी. उनका कहना है कि किसानों को लागत मूल्य पर कम से कम डेढ़ गुना कीमत मिलनी चाहिए.