भारत सरकार की कैबिनेट की बैठक मंगलवार को हुई इस बैठक में देश में पर्यटन बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की गई स्वदेश दर्शन स्कीम ( Swadesh Darshan Scheme) में वर्ष 2019-20 के लिए 1854.67 करोड़ रुपये का बजट देने का ऐलान किया गया है. इस पैसे का इस्तेमाल देश में पर्यटकों के लिए सुविधाएं बढ़ाने के लिए किया जाएगा.

15 सर्किट विकसित किए जाएंगे  
स्वदेश दर्शन स्कीम ( Swadesh Darshan Scheme) के तहत वर्ष 2018-19 में 627.40 करोड़ रुपये के बजट से 10 प्रोजेक्टों को पहले से ही शुरू किया जा चुका है. पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने बताया कि सरकार इस स्कीम के तहत 15 नए सर्किटों को विकसित करने का प्लान बनाया गया है. अगले दो से तीन सालों में इस प्रोजेक्ट में और पैसा डाला जाएगा. सरकार भारत को दुनिया के बेहतर टूरिस्ट डेस्टिनेशन के तौर पर विकसित करने की दिशा में काम कर रही है.
 
इन सर्किटों पर होगा काम
इन सर्किटों में हिमालयन सर्किट, नॉर्थ इस्ट सर्किट, बुद्धा सर्किट, कृष्णा सर्किट, वाइल्ड लाइफ सर्किट, ट्राइबल सर्किट, डेजर्ट सर्किट, इको सर्किट, कोस्टल सर्किट, तीर्थांकर, स्प्रिचुअल सर्किट, रामायण सर्किट शामिल हैं. इन सभी सर्किटों को विकसित करने के लीए दिए गए बजट का प्रयोग किया जाएगा.
 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 
पर्यटकों को मिलेंगी कई सुविधाएं

पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि भारत में जो विविधता है वो दुनिया में कहीं नहीं है. यहां मौसम और खूबसूरती को देखते के लिए देश में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. उन्हें देश में साफ सुथरे ट्वाइट- हाईजीन, सर्किट की पूरी जानकारी, लास्ट माइल कनेक्टिविटी सहित कई अन्य सुविधाएं दिए जाने की जरूरत है जो दिए गए बजट के जरिए किया जाएगा. पर्यटकों के लिए कई जगहों पर रहने की सुविधाएं विकसित करने के साथ ही पर्यटकों को आसनी से सर्किट की जानकारी मिल सके इसके लिए खास इंतजाम किए जाएंगे.