देश में पर्यटन बढ़ाने के लिए सरकार ने बनाया ये प्लान, डेवलप होंगे 15 सर्किट
भारत सरकार की कैबिनेट की बैठक मंगलवार को हुई इस बैठक में देश में पर्यटन बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की गई स्वदेश दर्शन स्कीम ( Swadesh Darshan Scheme) में वर्ष 2019-20 के लिए 1854.67 करोड़ रुपये का बजट देने का ऐलान किया गया है. इस पैसे का इस्तेमाल देश में पर्यटकों के लिए सुविधाएं बढ़ाने के लिए किया जाएगा.
भारत सरकार की कैबिनेट की बैठक मंगलवार को हुई इस बैठक में देश में पर्यटन बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की गई स्वदेश दर्शन स्कीम ( Swadesh Darshan Scheme) में वर्ष 2019-20 के लिए 1854.67 करोड़ रुपये का बजट देने का ऐलान किया गया है. इस पैसे का इस्तेमाल देश में पर्यटकों के लिए सुविधाएं बढ़ाने के लिए किया जाएगा.
पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि भारत में जो विविधता है वो दुनिया में कहीं नहीं है. यहां मौसम और खूबसूरती को देखते के लिए देश में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. उन्हें देश में साफ सुथरे ट्वाइट- हाईजीन, सर्किट की पूरी जानकारी, लास्ट माइल कनेक्टिविटी सहित कई अन्य सुविधाएं दिए जाने की जरूरत है जो दिए गए बजट के जरिए किया जाएगा. पर्यटकों के लिए कई जगहों पर रहने की सुविधाएं विकसित करने के साथ ही पर्यटकों को आसनी से सर्किट की जानकारी मिल सके इसके लिए खास इंतजाम किए जाएंगे.