Miss Universe 2023: कितने देश ले रहे हैं हिस्सा, कौन कर रहा है भारत को रीप्रजेंट, यहां जानिए सारी डीटेल
बहुत सारे लोगों में इस बात को लेकर भी कनफ्यूजन देखने को मिल रहा है कि मिस यूनिवर्स 2023 कहां हो रहा है, कौन-कौन से देश इसमें हिस्सा ले रहे हैं और भारत इसमें है या नहीं? आइए एक-एक कर मिस यूनिवर्स से जुड़े आपके सभी सवालों के जवाब जानते हैं.
मिस यूनिवर्स 2023 (Miss Universe 2023) के बारे में आजकल खूब चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर अपनी राय दे रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं. हालांकि, बहुत सारे लोगों में इस बात को लेकर भी कनफ्यूजन देखने को मिल रहा है कि ये कहां हो रहा है, कौन-कौन से देश इसमें हिस्सा ले रहे हैं और भारत इसमें है या नहीं? आइए एक-एक कर मिस यूनिवर्स से जुड़े आपके सभी सवालों के जवाब जानते हैं.
कहां हो रहा है मिस यूनिवर्स?
मिस यूनिवर्स (Miss Universe Pageant) का कॉम्पटीशन 18 नवंबर को अल साल्वाडोर में होने जा रहा है. यह कॉम्पटीशन अल साल्वाडोर की राजधानी सैन साल्वाडोर में जोस एडोल्फो पिनेडा एरिना में होने जा रहा है.
कौन-कौन से देश ले रहे हैं हिस्सा?
इस बार मिस यूनिवर्स के कॉम्पटीशन में कुल मिलाकर 90 देश हिस्सा ले रहे हैं. तमाम बड़े देशों के साथ-साथ इसमें भारत भी हिस्सा ले रहा है. बताया जा रहा है कि इस कॉम्पटीशन में 13,000 से भी अधिक लोग हिस्सा ले रहे हैं.
भारत को कौन कर रहा है रीप्रजेंट?
इंडिया की तरफ से इस 72वें मिस यूनिवर्स कॉम्पटीशन में श्वेता शारदा (Shweta Sharda) भारत को रिप्रेजेंट करने जा रही हैं. श्वेता शारदा मिस दिवा यूनिवर्स 2023 की विजेता रह चुकी हैं. उन्होंने इंदिरा गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. श्वेता की उम्र 22 साल है और वह चंडीगढ़ की रहने वाली हैं. श्वेता एक मॉडल और डांसर हैं. श्वेता डांस दीवाने, डांस प्लस और डांस इंडिया डांस जैसे कई टीवी रियलिटी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं. उन्हें रियलिटी शो झलक दिखलाजा के कोरियोग्राफर के तौर पर भी साइन किया गया है.
अब तक क्या-क्या हो चुका है?
अगर अब तक हो चुके कार्यक्रमों की बात करें तो नेशनल कॉस्ट्यूम कॉम्पीटीशन 16 नवंबर को रात 9 बजे (EST) हो चुका है. इससे पहले 15 नवंबर को रात 8 बजे (EST) प्राथमिक कॉम्पटीशन हो चुका है.
ऐसे होगा मिस यूनिवर्स का सेलेक्शन
मिस यूनिवर्स बनने के लिए कई अलग-अलग लेवल से गुजरना होगा. इसमें पर्सनल स्टेटमेंट और इंटरव्यू के साथ-साथ इवनिंग गाउन्स और स्विमवीयर में प्रेजेंटेशन में शामिल होना होगा. इस कॉम्पटीशन को जेनी माई जेनकिंस और मारिया मेननोस और फॉर्मर मिस यूनिवर्स ओलिविया कुल्पो होस्ट करेंगे. 12 बार के फेमस ग्रैमी विनर जॉन लीजेंड अपने म्यूजिक से महफिल में चार चांद लगाएंगे.
कब और कहां देख सकते हैं मिस यूनिवर्स कॉम्पटीशन?
टेलीमुंडो इसे अमेरिका में स्पेनिश में टेलीकास्ट करेगा, जबकि द रोकू चैनल इसके लिए स्ट्रीमिंग एक्सेस देगा. भारतीय समय के अनुसार इस प्रतियोगिता को 19 नवंबर सुबह 6:30 बजे आयोजित किया जाएगा. इसे Miss Universe के यूट्यूब चैनल और X अकाउंट पर LIVE देख सकते हैं.