MHT CET 2022: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेस टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी, इस Direct Link से करें डाउनलोड
MHT CET Admit Card 2022: महाराष्ट्र सीईटी परीक्षा के अंतर्गत बहुत से कोर्सेस में कैंडिडेट्स को एडमिशन दिया जाता है.
MHT CET Admit Card 2022: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2022 (MHT CET 2022) के एडमिट कार्ड (MHT CET 2022 Admit Card) को रिलीज कर दिया गया है. इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाकर एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय उन्हें बस कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा.
इस एग्जाम में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों के पास एडमिट कार्ड होना बहुत जरूरी है. बिना एडमिट कार्ड के केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा. महाराष्ट्र सीईटी परीक्षा के अंतर्गत बहुत से कोर्सेस में कैंडिडेट्स को एडमिशन दिया जाता है. लिहाजा एडमिशन के लिए इस एग्जाम में पास होना जरूरी है. हर साल लाखों छात्र इस एग्जाम में हिस्सा लेते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
उम्मीदवार को सबसे पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए MHT CET की आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाना होगा. यहां होमपेज पर आपके संबंधित कोर्स के सामने एडमिट कार्ड का विकल्प दिखेगा, इसपर क्लिक करना होगा. यहां आवेदन संख्या और जन्मतिथि दर्ज कर सबमिट करना होगा.
इसके बाद एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा. फिर इसे प्रिंट करा लें और परीक्षा केंद्र में अपने साथ ले जाएं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय अपने डीटेल्स को ध्यान से भरना होगा.