MGNREGA revised wage rates: लोकसभा चुनावों के पहले केंद्र की मोदी सरकार ने देश के करोड़ों मनरेगा मजदूरों को खुशखबरी दे दी है. केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA) की नई दरों का एलान कर दिया है. नई दरों में अलग-अलग राज्यों में 3 फीसदी से लेकर 10 फीसदी तक इजाफे का एलान किया गया है. मनरेगा की नई दरें 1 अप्रैल, 2024 से लागू होंगी. 

कहां सबसे अधिक बढ़ी मजदूरी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2024-25 के लिए देशभर में औसत मनरेगा की मजदूरी दर 289 है, जो कि 2023-24 के 261 से 28 रुपये अधिक है. मजदूरी दर में ये इजाफा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लिए 3 फीसदी से लेकर गोवा के लिए 10.56 फीसदी, कर्नाटक के लिए 10.4 फीसदी, आंध्र प्रदेश के लिए 10.29 फीसदी, तेलंगाना के लिए 10.29 फीसदी और छत्तीसगढ़ के लिए 9.95 फीसदी तक है. 

हरियाणा में श्रमिकों को सबसे ज्यादा 374 रुपये प्रतिदिन मजदूरी मिलेगी. सबसे कम अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड के लिए 234 रुपये प्रतिदिन तय की गई है. केंद्र ने 2024-25 के केंद्रीय बजट में मनरेगा के लिए 86,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.

किस राज्य में मिलेगी कितनी मजदूरी?

 

चुनाव आयोग से ली गई मंजूरी

आपको बता दें कि वर्तमान में मनरेगा मजदूरी (MGNREGA wages) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI)- एग्रीकल्चर लेबर द्वारा मापी गई मुद्रास्फीति में हुए बदलाव से जुड़ी हुई है. ग्रामीण विकास मंत्रालय ने हाल ही में मनरेगा की नई दरों के एलान के लिए चुनाव आयोग से अनुमति ली थी. क्योंकि देश में लोकसभा चुनावों को देखते हुए आदर्श आचार संहिता लगी हुई है, इसलिए ये अनुमति ली गई.