मेट्रो ट्रेन ऑपरेटर पैसेंजर्स को NCMC कार्ड जारी करें, शहरी विकास मंत्रालय की अपील, सारे परिवहन साधनों में हो सकेगा यूज
NCMC Cards: शहरी विकास सचिव मनोज जोशी ने कहा कि कुछ मेट्रो ऑपरेटर्स ने खास बैंकों के साथ बंद ‘लूप कार्ड’ जारी किए हैं. इसलिए हम उन सभी से इसे बदलने के लिए कह रहे हैं.
NCMC Cards: शहरी विकास मंत्रालय ने मेट्रो ट्रेन ऑपरेटर्स (Metro train operators) से राष्ट्रीय साझा परिवहन कार्ड (NCMC) जारी करने को कहा है. इसका इस्तेमाल शहरी परिवहन के सभी साधनों में यात्रा के लिए किया जा सकता है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, शहरी विकास सचिव मनोज जोशी ने कहा कि कुछ मेट्रो ऑपरेटर्स ने खास बैंकों के साथ बंद ‘लूप कार्ड’ जारी किए हैं. इसलिए हम उन सभी से इसे बदलने के लिए कह रहे हैं.
ओपन लूप वाला कार्ड होना चाहिए
खबर के मुताबिक, जोशी ने कहा कि ऐसा करने के अगर उन्हें बैंकों को वापस भुगतान करना पड़े, तो उन्हें ऐसा करना चाहिए. उनके पास एनसीएमसी के मुताबिक ओपन लूप वाला कार्ड होना चाहिए. उदाहरण के लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक के साथ को-ब्रांडेड कार्ड जारी किए हैं.
बसों में एनसीएमसी लागू करने में लगेगा थोड़ा समय
शहरी विकास सचिव ने कहा कि बसों में एनसीएमसी (NCMC) को लागू करना इस समय थोड़ा मुश्किल है, लेकिन आने वाले समय में ऐसा हो जाएगा. जोशी ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में सार्वजनिक परिवहन (Metro train operators) के विस्तार की योजना के तहत नई बसों में एनसीएमसी ‘कार्ड रीडर’ लगाए जाएंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
देश में फैल रहा है मेट्रो ट्रेन का नेटवर्क
भारत में दिल्ली के बाद कई शहरों में तेजी से मेट्रो नेटवर्क पर काम चल रहा है. कई शहरों में ऑपरेशन फिलहाल चालू है. जल्द कई दूसरे शहरों में आम लोगों को मेट्रो में सवारी की सुविधा मिल जाएगी. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तो मेट्रो ने बीते साल दिसंबर में 19 साल पूरे कर लिए हैं. अपने 20वें साल में प्रवेश कर रही दिल्ली मेट्रो (delhi metro) आज करीब 390 किमी लंबा नेटवर्क है.