मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने भारत को लेकर जो टिप्पणी की थी, उसके लिए 'मेटा' ने माफी मांग ली है. आईटी और कम्युनिकेशन मामलों के संसदीय समिति के अध्यक्ष निशिकांत दुबे ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी. निशिकांत दुबे ने इससे पहले कहा था कि मार्क जुकरबर्ग की भारत को लेकर की टिप्पणी के लिए मेटा को तलब किया जाएगा.

मेटा ने कहा- अनजाने में हुई गलती

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Meta India के उपाध्यक्ष शिवनाथ ठुकराल ने X पर पोस्ट कर कहा, "मार्क की यह टिप्पणी कि 2024 के चुनावों में कई मौजूदा पार्टियां दोबारा निर्वाचित नहीं हुईं, कई देशों के लिए सच है, लेकिन भारत के लिए नहीं. इस अनजाने में हुई गलती के लिए हम क्षमा चाहते हैं. Meta के लिए भारत एक महत्वपूर्ण देश है और हम इसके इनोवेटिव फ्यूचर के केंद्र में होने की आशा करते हैं."

 

निशिकांत दुबे ने बुधवार को X पर एक पोस्ट में कहा, "भारतीय संसद व सरकार को 140 करोड़ लोगों का आशीर्वाद व जन विश्वास प्राप्त है. मेटा (मेटा इंडिया) के अधिकारी ने आखिर अपनी गलतियों के लिए क्षमा मांगी है. यह जीत भारत के आम नागरिकों की है. नरेंद्र मोदी को जनता ने तीसरी बार प्रधानमंत्री बना कर दुनिया के सामने देश के सबसे मजबूत नेतृत्व से परिचय करवाया है. अब इस मुद्दे पर हमारे समिति का दायित्व खत्म होता है, अन्य विषयों पर हम इन सोशल प्लेटफ़ॉर्म को भविष्य में बुलाएंगे, क्षमा शोभती उस भुजंग को जिसके पास गरल हो."

 

भारत ने मेटा को किया तलब

इसके पहले निशिकांत दुबे ने कहा था कि मार्क जुकरबर्ग के इस स्टेटमेंट के लिए मेटा को तलब किया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसी भी लोकतांत्रिक देश की ग़लत जानकारी देश की छवि को धूमिल करती है. इस गलती के लिए भारतीय संसद से तथा यहाँ की जनता से उस संस्था को माफ़ी माँगनी पड़ेगी.

जुकरबर्ग को भारी पड़ी ये टिप्पणी

दरअसल, हाल ही में फेसबुक के फाउंडर और मेटा के सीईओ जुकरबर्ग ने 'जो रोगन पॉडकास्ट' में शिरकत की थी. इस दौरान उन्होंने भारत के चुनावों पर एक विवादास्पद टिप्पणी की थी. मेटा के सीईओ ने कहा था कि कोविड-19 महामारी के बाद भारत समेत दुनिया के कई देशों में चुनाव हुए और कई सरकार हारी हैं, जिसमें भारत भी शामिल है. उन्होंने कहा था कि ये हार दिखाती हैं कि महामारी के बाद लोगों का भरोसा कम हुआ है.

जाहिर है कि भारत की लेकर जुकरबर्ग की ये टिप्पणी गलत है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए ने भारत में 2024 लोकसभा चुनाव चुनाव जीता और लगातार तीसरी बार सरकार बनाई है.