Medicine Price: सस्ती होंगी दवाएं, NPPA की 124वीं बैठक में सरकार ने तय किए 54 दवाओं के दाम
Medicine Price Reduced: सरकार की ओर से 54 दवाओं के फॉर्मुलेशन और 8 विशेष दवाओं के दाम तय किए गए हैं. इसमें डायबिटीज, हार्ट, एंटीबायोटिक, विटामिन डी, कैल्शियम, Calciterol, कान की दवा समेत कई दवाएं शामिल हैं.
Medicine Price Reduced: डायबिटीज और हार्ट जैसी तमाम बीमारियों के इलाज में काम आने वाली तमाम दवाओं के दाम को लेकर सरकार ने राहत भरा फैसला लिया है. सरकार की ओर से 54 दवाओं के फॉर्मुलेशन और 8 विशेष दवाओं के दाम तय किए गए हैं. इसमें डायबिटीज, हार्ट, एंटीबायोटिक, विटामिन डी, कैल्शियम, Calciterol, कान की दवा समेत कई दवाएं शामिल हैं.
आम लोगों को मिलेगी राहत
बता दें कि सरकार इन दवाओं के बढ़ रहे प्राइस को कंट्रोल में करने के लिए ये फैसला लिया है. डायबिटीज, हार्ट, एंटीबायोटिक, विटामिन डी, कैल्शियम, Calciterol, कान की दवा आदि ये ऐसी समस्याएं हैं, जिनसे देश के तमाम लोग जूझ रहे हैं. अगर सिर्फ डायबिटीज की बात करें तो आंकड़े बताते हैं कि भारत में डायबिटीज से जूझ रहे मरीजों की संख्या 10 करोड़ से भी ज्यादा है. ये बीमारी भारत में काफी आम होती जा रही है. ऐसे में अगर इन तरह की समस्याओं से जुड़ी दवाओं के दाम कम होते हैं तो लोगों को काफी राहत मिलेगी.
सरकारी रेगुलेटरी एजेंसी है NPPA
बैठक के दौरान सरकार ने 54 दवाओं के दाम तय किए हैं, साथ ही 8 स्पेशल फीचर उत्पादों के दाम भी तय किए हैं. फैसले के बाद गजेट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. बता दें कि NPPA एक सरकारी रेगुलेटरी एजेंसी है जो भारत में फार्मास्युटिकल दवाओं की कीमतों को नियंत्रित करती है. पिछले महीने भी इस एजेंसी की ओर से 41 दवाओं और 6 फॉर्मूलेशन के दाम तय किए गए थे. इसमें शुगर, दर्द, हार्ट, लिवर, एंटासिड, इन्फेक्शन, एलर्जी, मल्टीविटामिन, एंटीबायोटिक्स समेत 41 दवाएं शामिल थीं.
08:39 AM IST