कहीं आपकी दवा नकली तो नहीं, अक्टूबर के महीने के लिए CDSCO ने जारी की NSQ लिस्ट
केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने अक्टूबर के महीने के लिए NSQ लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट के अनुसार 90 दवाएं घटिया क्वॉलिटी की पाई गईं, वहीं 3 दवाएं नकली पाई गईं.
केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने अक्टूबर के महीने के लिए NSQ लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट के अनुसार 90 दवाएं घटिया क्वॉलिटी की पाई गईं, वहीं 3 दवाएं नकली पाई गईं. इसके अलावा केंद्रीय औषधि प्रयोगशालाओं ने 56 दवाओं के सैंपल को मानक गुणवत्ता से खराब पाया. वहीं बिहार औषधि नियंत्रण प्राधिकरण द्वारा उठाए गए 3 दवा नमूनों की पहचान नकली दवाओं के रूप में की.
बता दें कि एनएसक्यू और नकली दवाओं की पहचान करने की ये कार्रवाई राज्य नियामकों के सहयोग से नियमित आधार पर की जाती है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि दवाएं मानक के अनुरूप हैं या नहीं और घटिया क्वालिटी की दवाओं की पहचान करके इन्हें बाजार से हटाया जा सके.
हर महीने दवाओं की रैंडम जांच करता है ड्रग रेगुलेटर
बता दें कि सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन हर महीने कुछ दवाओं की जांच करता है. इससे पहले ड्रग रेगुलेटर ने रैंडम सैंपलिंग में 53 दवाओं का क्वालिटी टेस्ट में फेल करार दिया था. इस लिस्ट में विटामिन सी और डी3 की टैबलेट्स शेल्कल, विटामिन बी कॉम्प्लेक्स और विटामिन सी सॉफ्टजेल, एंटीएसिड पैन-डी, पैरासीटामोल आईपी 500 एमजी, डायबिटीज की दवा ग्लिमेपिराइड, हाई ब्लड प्रेशर की दवा टेल्मिसर्टन जैसी दवाओं के नाम शामिल थे. क्वालिटी टेस्ट में इन दवाओं को फेल करार दिया गया था.
ये हैं अक्टूबर माह की दवाओं की लिस्ट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
04:39 PM IST