2014 के बाद से देश में 71 फीसदी बढ़े मेडिकल कॉलेज, एक लाख के पार पहुंची MBBS सीटें
Medical Colleges in India: देशभर में मेडिकल कॉलेज की संख्या में साल 2014 के बाद 71 फीसदी से ज्यादा इजाफा हुआ है. वहीं, एमबीबीएस की सीटें लगभग 97 फीसदी तक बढ़ी है. जानिए सदन में सरकार ने क्या दिया जवाब.
Medical College in India: देशभर में सरकारी मेडिकल कॉलेज और मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीटों में साल 2014 के बाद बेतहाशा वृद्धि हुई है. आठ साल में जहां सरकारी मेडिकल कॉलेज की संख्या 71 फीसदी तक बढ़ी है.वहीं, एमबीबीएस की सीटों में 97 फीसदी तक का इजाफा हुआ है.इसकी जानकारी सरकार ने संसद में दी है. वहीं, 72 मेडिकल कॉलेज और 11,225 मेडिकल सीटों के साथ तमिलनाडु देश का इस मामले में नंबर वन राज्य है.
देशभर में 660 मेडिकल कॉलेज
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवीन पवार ने संसद में दिए जवाब में कहा गया कि साल 2014 से पहले तक देश में मेडिकल कॉलेज की संख्या 387 थी. वहीं, 2014 के बाद से अभी तक ये संख्या 71 फीसदी तक बढ़कर 660 हो गई है. वहीं, 2014 से पहले देश में एमबीबीएस की सीटें 51 हजार 348 थी. साल 2014 के बाद से अभी तक 97 फीसदी बढ़कर एक लाख 1 हजार 43 सीटें हो गई है. इनमें 52 हजार 778 सीटें सरकारी मेडिकल कॉलेज में हैं. वहीं, 48 हजार 265 सीटें प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में हैं.
पीजी सीटों में 110 फीसदी की बढ़ोतरी
मेडिकल कॉलेज की पीजी कोर्स की सीटों में 110 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. साल 2014 से पहले ये 31 हजार 185 थी. साल 2014 के बाद से अभी तक ये बढ़कर 65 हजार 335 हो गई है. इनमें 13 हजार 246 डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड / फैलोशिप ऑफ नेशनल बोर्ड (FNB) पीजी सीटें और 1621 फिजिशियन कॉलेज में पीजी सीटें हैं. वहीं, तमिलनाडु के बाद दूसरा नंबर महाराष्ट्र का है. महाराष्ट्र में कुल 64 मेडिकल कॉलेज हैं. इनमें 10 ,295 सीटें हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां पर कुल 67 मेडिकल कॉलेज हैं. इनमें 9,235 सीटें हैं. इनमें 35 सरकारी कॉलेज में 4,303 सीटें हैं. इसके अलावा 32 मेडिकल कॉलेज में 4,950 सीटें हैं.