McDonalds को बड़ी राहत, महाराष्ट्र FDA ने बहाल किया रेस्टोरेंट का लाइसेंस, प्रोडक्ट्स से हटाया था चीज़
नकली चीज बर्ग मामले में मैकडोनाल्ड्स को राहत मिली है. FDA ने मैकडोनाल्ड्स के अहमदनगर जिल के आउटलेट के लाइसेंस को बहाल कर दिया है. चीज की गुणवत्ता को लेकर कैंसिल किया गया था लाइसेंस.
नकली चीज के मामले में बर्गर रेस्टोरेंट चेन मैकडोनाल्ड्स को बड़ी राहत मिली है. महाराष्ट्र फूड्स एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने चीज़ को लेकर मैकडॉनल्ड्स आउटलेट के खिलाफ कार्रवाई के बाद राज्य के अहमदनगर जिले में उसके आउटलेट के लाइसेंस को बहाल कर दिया है. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. महाराष्ट्र एफडीए ने कंपनी के उत्पादों में इस्तेमाल होने वाले 'चीज़' की गुणवत्ता को लेकर उसके लाइसेंस को निलंबित कर दिया था.
मैकडॉनल्ड्स कर रही है सहयोग, प्रोडक्ट्स से हटाया है चीज शब्द
वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड लिमिटेड की अनुषंगी इकाई हार्डकॉसल रेस्टोरेंट के पास भारत के पश्चिम और दक्षिण बाजारों में मैकडॉनल्ड्स रेस्टोरेंट के स्वामित्व और संचालन का फ्रेंचाइजी अधिकार है. मैकडॉनल्ड्स इंडिया (पश्चिम और दक्षिण) ने एक बयान में कहा था कि वह इस बारे में ''सक्षम अधिकारियों'' के साथ सहयोग कर रही है. अधिकारी ने बताया कि हाल में फ्रेंचाइजी ने एक अनुपालन रिपोर्ट दायर कर बताया कि उत्पाद के नाम से चीज़ शब्द हटा दिया गया है. इसके बाद लाइसेंस को बहाल कर दिया गया.
FDA ने किया था केडगांव आउटलेट का दौरा, चीज के बजाए इस्तेमाल हुए मिलते-जुलते उत्पाद
एफडीए-अहमदनगर के खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र बेडे ने कहा,'अक्टूबर 2023 में, हमने केडगांव में आउटलेट का दौरा किया और पाया कि आउटलेट पर प्रदर्शित खाद्य पदार्थों के नामों में अमेरिकन चीज़ बर्गर, अमेरिकन चीज़ नगेट्स, चीज़ बर्गर, इटालियन चीज लावा बर्गर और ब्लूबेरी चीज़ केक शामिल थे. ये सभी नाम उनके उत्पादों के ब्रांड नाम हैं.' बेडे ने कहा कि विश्लेषण करने के बाद, उन्होंने पाया कि उत्पादों में शुद्ध चीज़ के बजाय उससे मिलते-जुलते उत्पाद का उपयोग किया जा रहा था.
कंपनी से मांगी थी सफाई, नवंबर में किया था लाइसेंस निलंबित
राजेंद्र बेडे ने बताया कि तकनीकी रूप से, इसे चीज़ एनालॉग या चीज़ का विकल्प कहा जाता है. शुद्ध चीज़ में दूध वसा होता है, जबकि पनीर एनालॉग में दूध वसा और वनस्पति वसा दोनों होते हैं. इसके बाद कंपनी से स्पष्टीकरण मांग गया. अधिकारी ने कहा कि चूंकि उनका स्पष्टीकरण असंतोषजनक था, इसलिए पिछले साल नवंबर में उनका लाइसेंस निलंबित कर दिया गया. बेडे ने कहा कि अपनी अनुपालन रिपोर्ट में अमेरिकी कंपनी ने कहा कि उन्होंने लेबल में संशोधन किया है.
राजेंद्र बेडे ने बताया, 'उनकी अनुपालन रिपोर्ट मिलने पर, निलंबन को रद्द करने का निर्णय लिया गया और उन्हें पहले की तरह व्यवसाय फिर से शुरू करने की अनुमति दी गई है.'