Mask in Haryana: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुरानी पाबंदियां वापस लौट रही हैं. बढ़ते मामले को देखते हुए हरियाणा सरकार ने भी फेस मास्‍क को लेकर आदेश जारी किया है और मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है.  यह आदेश हरियाणा की सभी जगहों पर लागू होगा. सभी जिलों में जारी हुआ आदेश हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कोविड-19 महामारी के खतरे को देखते हुए आम लोगों के लिए मास्‍क पहनने को अनिवार्य किया है. स्वास्थ्य विभाग ने इस ऑर्डर में कहा है कि जहां भी 100 से ज्यादा लोगों को भीड़ होगी, वहां मास्क पहनना जरूरी है. फिर चाहे कोई सार्वजनिक जगह हो, मॉल हो या सरकारी ऑफिस हों. इन राज्यों में पहले से अनिवार्य है मास्‍क इससे पहले कई राज्य कोरोना के चलते राज्य में मास्क पहनना अनिवार्य कर चुके हैं. उत्तर प्रदेश में योगी सरकार पहले ही मास्‍क पहनने का निर्देश दे चुकी है. इसके साथ ही केरल में गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए मास्‍क पहनने के आदेश दिए गए हैं वहीं केंद्रशासित प्रदेश पुदुचेरी में भी मास्‍क को अनिवार्य कर दिया गया है. वहीं अब हरियाणा उत्तर भारत का दूसरा राज्य बन गया है, जहां मास्क अनिवार्य हुआ है. पुदुचेरी में मास्क लगाना अनिवार्य पुदुचेरी प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. एक बयान में कहा कि अस्पतालों, होटलों, रेस्तरां, शराब की दुकानों, आतिथ्य और मनोरंजन क्षेत्रों, सरकारी कार्यालयों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में काम करने वाले कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनना है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

24 घंटे में कोरोना वायरस के 5,357 नए मामले

देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस का खतरा तेजी से मंडरा रहा है. हेल्थ मिनिस्ट्री के डेटा के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5,357 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाज कोविड 19 के एक्टिव मामले बढ़कर 32,814 हो गए हैं. बीते 24 घंटे में देश में कोरोना से 11 नई मौतें हुई, जिससे देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,965 हो गई है. हेल्थ मिनिस्ट्री ने रविवार सुबह कोरोना वायरस के नए आंकड़ों को अपडेट किया है.