आपको हुआ है कोविड तो तुरंत बंद कर दें ये काम, हार्ट अटैक के बढ़ते मामलों पर आया स्वास्थ्य मंत्री का बयान
Delhi Air Quality Index: दिल्ली की हवा लगातार खराब होते जा रही है. पूरे NCR में AQI 300 के पार हो चुका है. दिल्ली का ओवरऑल AQI बढ़त के साथ 322 दर्ज किया गया, जो कि बहुत खराब श्रेणी में आता है.
Mansukh Mandaviya on heart attacks: दशहरे के मौके पर गरबा के दौरान कई लोगों के हार्ट अटैक की खबरें सामने आयी थी. इस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बयान में कहा कि ICMR ने हाल ही में एक स्टडी किया है. जिसमें पाया गया कि जिन लोगों को गंभीर कोविड हुआ था उनको कम से कम एक या दो साल तक अत्यधिक परिश्रम, दौड़ना या अत्यधिक व्यायाम करने से बचना चाहिए. मंत्री ने कहा-अगर आपको कोविड हुआ है तो हेवी वर्क आउट करने से बचें.
कोविड के दौरान कई लोगों की हुई मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि लगातार हो रहे अटैक को लेकर ICMR ने एक स्टडी की, जिसमें पाया गया कि जिस लोगों को कोविड हुआ था, उन्हें बहुत ज्यादा व्यायाम, ज्यादा काम और रनिंग से बचना चाहिए. अभी कोविड को लेकर ज्यादा समय नहीं हुआ है. जिन्हें कोविड हुआ था उनलोगों तो हेवी वर्कआउट नहीं करना चाहिए. उन्हें कम से कम एक साल या दो साल आराम करने की जरुरत है. नवरात्रि के कोविड के दौरान लगातार हार्ट अटैक की खबरे सामने आ रही थी.